झूठी शिकायतों और मानसिक उत्पीड़न के विरोध में तीन दिवसीय अवकाश की घोषणा
मझौली जबलपुर
जनपद पंचायत मझौली के अंतर्गत कार्यरत पंचायत सचिवों और सहायक सचिवों ने लगातार मिल रही झूठी एवं आधारहीन शिकायतों के विरोध में दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 19 सितम्बर 2025 तक तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है।
पंचायत कर्मियों का कहना है कि उन्हें सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई एवं अन्य पोर्टलों पर दर्ज की जा रही “मांग आधारित” शिकायतों से मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। कई बार इन शिकायतों में कोई वास्तविकता नहीं होती, फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बिना उचित जांच के स्पष्टीकरण मांगा जाता है।
कर्मचारियों का यह भी आरोप है कि कुछ शिकायतें निजी स्वार्थ एवं दबाव बनाने के उद्देश्य से की जाती हैं, जिनके निराकरण के बदले में कभी-कभी अवैध मांगें भी की जाती हैं।
सचिव कर्मचारियों संघ ने मांग है कि:
1. मांग आधारित झूठी शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर उन्हें तुरंत विलोपित किया जाए।
2. झूठी शिकायतें करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
3. सचिवों और सहायक सचिवों पर अनावश्यक दबाव डालने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।
यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को आगे और व्यापक रूप देने की चेतावनी दी गई है।