विधायक श्री जायसवाल एवं कलेक्टर श्री यादव की मौजूदगी में हुई बैठक
कटनी-
शासकीय कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित जनभागीदारी समिति की बैठक में महाविद्यालय में सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। इस दौरान विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल खास तौर पर मौजूद रहे।
बैठक मे जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, एसडीएम श्री प्रदीप मिश्रा, प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात सहित महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगणों की मौजूदगी रही।
कलेक्टर श्री यादव ने कॉलेज की ई- लाइब्रेरी के स्वरूप को अपडेट करने के लिए पांच कम्प्यूटर,फर्नीचर सहित क्रय करने के लिए तीन लाख रूपये की स्वीकृति जनभागीदारी मद से प्रदान की। तथा इसे जेम पोर्टल पर निविदा के आधार पर क्रय करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसी प्रकार से महाविद्यालय के आकस्मिक व्यय हेतु एक लाख रूपये की अनुमति प्रदान की गई। वहीं सत्र 2024-25 में प्रति छात्रा आवागमन शुल्क के बतौर मात्र 80 रूपये प्रतिमाह जमा कराने का छात्राओं क हित मे महत्वपूर्ण निर्णय जनभागीदारी समिति में लिया गया। इसके अलावा महाविद्यालय परिसर में लगे मधुमक्खी के छत्तों को किसी प्रशिक्षित व्यक्ति से हटवाने के निर्देश भी कलेक्टर श्री यादव ने दिए।
जनभागीदारी समिति की बैठक में महाविद्यालय में केंटीन संचालन हेतु निविदा आमंत्रित करने और महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा मे जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता हेतु होने वाले व्यय एक लाख रूपये की व्यय की अनुमति प्रदान की गई। इसी प्रकार महाविद्यालय में छात्राओं के आवागमन हेतु संचालित बसों के जनभागीदारी मद से भुगतान करने की भी मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही महाविद्यालय में संचालित वोकेशनल विषय ब्यूटी एवं वेलनेस मे किसी प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा प्रति सप्ताह दो पीरियड़ पढ़ाये जानें की अनुमति भी जनभागीदारी समिति में प्रदान की गई। इसके लिए पांच सौ रूपये प्रति पीरियड़ के मान से भुगतान करनें की मंजूरी दी गई। कॉलेज मे उर्जा विभाग के सहयोग से सोलर सिस्टम लगवाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा छात्राओं के हित मे कई और भी महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
नगर वन का निरीक्षण
जनभागीदारी समिति की बैठक के बाद विधायक श्री जायसवाल और कलेक्टर श्री यादव ने कटनी शहर के नजरिये से भविष्य का आक्सीजन टैंक साबित होने वाले नगर वन का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पौधों की देखभाल , साज संवार और पौधों की वृद्धि के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके सिचाई कार्य हेतु नलकूप खनन के निर्देश कलेक्टर श्री यादव ने दिए। विधायक और कलेक्टर ने यहां नक्षत्र वन में लगाये गए पौधों का भी मुआयना किया। नगर वन मे विभिन्न प्रजातियों के करीब 15 हजार पौधे रोपे गए है। निरीक्षण के दौरान वन मंडल अधिकारी श्री गौरव शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, एस.डी.एम प्रदीप मिश्रा, वन परिक्षेत्राधिकारी श्री खान, कार्यपालन यंत्री पी.आई.यू ,जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।