16.6 C
Jabalpur
Monday, February 24, 2025

विकास में भागीदार बन कर म.प्र.को नंबर वन राज्य बनायें – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री, जबलपुर में प्रबुद्धजन संवाद में हुए शामिल

जबलपुर

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर में प्रबुद्धजनों से प्रदेश के विकास को लेकर संवाद में कहा कि प्रदेश की विकास यात्रा में उनकी सहभागिता का लाभ मिलेगा। प्रदेश व जबलपुर लगातार प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है इसके लिये समग्र और समन्वित प्रयास जारी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सुविचारित रूप से आगे बढ़ने का काम किया है। प्रदेश में नये कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं और अब इसमें सहभागी बनने के लिये समाज का भी योगदान हो, जबलपुर के प्रतिभाओं से आव्हान किया गया कि वे विकास में भागीदार बनकर मध्य प्रदेश को नंबर वन लायें। उन्होंने कहा कि पहले बिजली,पानी, सड़क की समस्या थी किन्तु अब इस दिशा में प्रभावी कार्य किया गया है। पहले प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 71 हजार करोड़ हुआ करता था जो अब बढ़कर 13.50 लाख करोड़ हो गया है। मध्य प्रदेश ने लगातार विकास की दर हासिल की है, प्रतिव्यक्ति आय बढ़कर अब 1 लाख 40 हजार रूपये हो गई है। देश की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश के योगदान में बढ़ोत्तरी हुई है। पहले मध्य प्रदेश का नाम बीमारू राज्यों में होता था लेकिन अब पहली बार मध्य प्रदेश टॉप टेन राज्यों में शामिल हुआ है यह चमत्कार ही है। मध्य प्रदेश विकास के समग्र समन्वित और सुनियोजित प्रयास से ही आज विकास की उॅचाईयों को छू रहा है यह सब जनता के सहयोग से ही संभव हुआ है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई, बिजली उत्पादन, सड़क निर्माण एवं उद्योगों में प्रगति दिखाई दे रही है, पहले सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे थे जिनपर चलने के अनुभव को व्यक्त करते हुए कहा कि हड्डा पसरा सारे डोले याद आ जाएं तब शंकर भोले। उन्होने कहा कि बिना सड़कों के समृद्धि नहीं आ सकती है। आज प्रदेश में पक्की सड़कों को जाल बिछा हुआ है। जबलपुर में ही हिन्दुस्तान का दूसरा सबसे बड़ा रिंग रोड बनेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि नर्मदा एक्सप्रेस मेरा ड्रीम है जो पूर्व से पश्चिम तक बनेगा, व्यापार और रोजगार को इससे बढ़ावा मिलेगा। अटल जी के नाम पर चंबल में अटल एक्सप्रेस बन रहा है। प्रदेश में कहीं भी कनेक्टीविटी की समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि एक समय था जब चंबल के बीहड़ों में डाकूओं का खौफ था, सिमी का नेटवर्क और नक्सलवाद का बोलबाला था। आज चंबल या कहीं और डाकूओं का संगठित गिरोह नहीं है सिमी का नेटवर्क ध्वस्त हो चुका है, नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार किया गया है। इसी साल लाखों रूपये के ईनामी नक्सली मारे गये। उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है जिससे रोजगार और व्यापार की संभावना बढ़ रही हैं। बिजली उत्पादन भी बढ़ा जिससे आज 24 घंटा बिजली मिल रही है। सिंचाई क्षमता साढे सात लाख हेक्टेयर से बढ़कर 46 लाख हेक्टेयर हो गई है। इसी का परिणाम है कि हमने उत्पादन में पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ दिया है। गेहूं व रबी फसलों का उत्पादन 100 लाख मिट्रिक टन से अब सात सौ लाख मिट्रिक टन हो गया है। 2026 तक 65 लाख हेक्टेयर रकबा को सिंचित करने की कार्ययोजना है। सिंचाई के कारण ही कृषि विकास दर में 18 प्रतिशत वृद्धि हुई, सात बार कृषि कर्मण का अवॉर्ड मिला यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। मध्य प्रदेश का गेहूं व बासमती चावल दुनिया में धूम मचा रहा है। कृषि उत्पादन के नये रिकॉर्ड बन रहे हैं। उत्पादन बढ़ने से किसानों के जेबों में पैसा आने लगा है और पूरी अर्थव्यवस्था सुचारू रूप से चलने लगी है जिससे पूंजी निर्माण और निवेश को गति मिली है। मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल रही है।
उन्होंने कहा कि लाड़ली योजना ने सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभायी। पहले प्रदेश में लिंगानुपात प्रति हजार पुरूषों में लगभग 9 सौ हुआ करता था, जो अब बढ़ रहा है। लाड़ली बहना योजना भी सामाजिक बदलाव का एक बड़ा माध्यम बनेगी। योजना से बहनें आत्मनिर्भर होने के साथ सामाजिक रूप से भी सशक्त होंगी। परिवार व समाज में बहनों का सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बैगा,भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों के लिये एक हजार रूपये प्रदाय करने की योजना बनाई थी। इस योजना से जनजातीय बहनों को अपने बच्चों के लिये फल, सब्जी और दूध खरीदने एवं बच्चों में कुपोषण को दूर करने में अभूतपूर्व सफलता मिली।
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। पुलिस में बहनों के लिये 30 प्रतिशत पद आरक्षित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक परिवर्तन की एक मिसाल है और इसी उद्देश्य को लेकर बजट भी बनाया जाता है। मुख्यमंत्री मेधावी योजना अंतर्गत प्रतिभावान छात्रों की फीस भी सरकार देती है।
जबलपुर में बनेगा ग्लोबल स्किल पार्क और नर्मदा कोरिडोर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भले ही इंदौर में हुआ लेकिन इन्वेस्टर्स की रूचि जबलपुर में दिखाई दी। रिंग रोड के आसपास 456 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में औद्योगिक संभावनाओं को तलाशा जायेगा। ग्लोबल स्किल पार्क से बच्चों के हाथों में हुनर होगा और हुनर से रोजगार और खुशहाल जीवन होगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति व स्वरोजगार योजनाओं के तहत हर माह ऋण वितरण कर आजीविका मिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे बेरोजगारी भत्ते के विरोधी हैं इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना शुरू की जिसमें काम सीखने के दौरान प्रशिक्षुकों 81 सौ रूपये की राशि दी जा रही है इस ट्रेनिंग से युवा अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पर्यटन के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश अब टाईगर स्टेट है, लेपर्ड स्टेट है, घड़ियाल स्टेट और वल्चर स्टेट भी है। यहां महाकाल जैसे अनेकों रचना हैं, नमामि नर्मदा कोरिडोर जल्द ही जबलपुर की सांस्कृतिक विरासत को एक नई पहचान देगी साथ ही पर्यटन व रोजगार को गति मिलेगी।
नागरिक टेलेंट का उपयोग कर राज्य सरकार और भी हो जायेगी रिच
उन्होंने प्रबुद्धजन से आग्रह किया कि विकास में भागीदार बनने के लिये जबलपुर में प्रतिभावनों की एक अराजनैतिक टीम बनायी जाये और उनकी प्रतिभा से, उनकी सोच से राज्य सरकार और भी रिच होगी।
युवाओं को यंग एचीवर्स अवार्ड प्रदान किये
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर में बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट खोलने का फैसला किया है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को यंग एचीवर्स अवार्ड प्रदान किये। जिसमें शिक्षा एवं कौशल में सेंजली नायक, समावेश एवं समता में अजय नारायण पटेल, खेल कूद में मुस्कान किरार, युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य में हिमांशु गुप्ता, वाणिज्य एवं उद्योग में तुषार गोकलानी, पर्यावरण संरक्षण में रूद्राक्ष पाठक, कला एवं संस्कृति में हर्ष अग्रवाल एवं आदित्य ग्रोवर, पत्रकारिता में अनूप कुमार जैन, आजीविका मिशन में श्रीमती ज्योति श्रीवास हैं।
राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सचिन चतुर्वेदी ने म.प्र. के विकास संबंधी कार्ययोजना को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश आर्थिक समृद्धि की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। स्किल डेवलपमेंट के लिये अभिनव प्रयास हुये हैं। प्रदेश में कृषि क्षेत्र में भी भागीदारी बढ़ी है। औद्योगिकीकरण के लिए भी बजट को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक डेवलपमेंट के लिए अप्रेंटिसशिप को भी डेवलप करना होगा। वित्तीय सीमा में कार्य करते हुए बजट बढ़ाया है, जिसमें वित्तीय अनुशासन बनाए रखा गया। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहाँ सोशल इंपेक्ट बाण्ड शुरू किया गया है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश सर्वसमावेशी विकास के मॉडल के साथ निरन्तर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रबुद्धजन का आहवान किया कि वे प्रदेश के विकास में सहभागिता करें और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेशक आगे आएँ।
कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री राकेश सिंह ने जबलपुर के विकास के नये आयाम व संभावनाओं को विस्तार से बताया। वहीं कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने सड़क, पेयजल, विद्युत, नगरीय विकास,स्वास्थ्य, शिक्षा, सुशासन, उद्योग, कृषि व सिंचाई तथा नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विकास के कई घटकों की जानकारी देकर मुख्यमंत्री के सपनों के अनुसार कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
प्रबुद्धजनों से संवाद के दौरान राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सचिन चतुर्वेदी सांसद श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र जामदार, राज्य पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री विनोट गोंटिया, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री सुशील इंदू तिवारी, श्री अशोक रोहाणी, श्रीमती नंदिनी मरावी सहित अन्य गणमान्य नागरिक व प्रबुद्धजन तथा कमिश्नर श्री अभय वर्मा, आईजी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक श्री टी के विद्यार्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुंदरलाल बर्मन
सुंदरलाल बर्मनhttps://majholidarpan.com/
Sundar Lal barman (41 years) is the editor of MajholiDarpan.com. He has approximately 10 years of experience in the publishing and newspaper business and has been a part of the organization for the same number of years. He is responsible for our long-term vision and monitoring our Company’s performance and devising the overall business plans. Under his Dynamic leadership with a clear future vision, the company has progressed to become one of Hindi e-newspaper , with Jabalpur district.

Latest News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
24FollowersFollow
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Most View