संभाग समन्वयक श्री रवि प्रसाद बर्मन ने आज जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयको की समीक्षा बैठक आयोजित की।
जबलपुर
बैठक में उन्होंने कहा कि सभी विकास खण्ड समन्वयक अपने क्षेत्र में जन अभियान परिषद के नेटवर्क को सक्रिय करें और शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में लगाएं। विशेष रूप से चिन्हांकित आदर्श ग्राम में समग्र ग्राम विकास के विभिन्न आयामों पर आधारित आवश्यकताओं एवं समस्याओं को चिन्हित करें और स्थानीय स्तर पर जन सहयोग एवं शासन के विभागों के साथ समन्वय करके समस्याओं का निदान करने के लिए कार्य करें। नवांकुर संस्थाओं, मैंटर्स ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व पाठ्यक्रम के छात्रों के द्वारा सामाजिक प्रयोगशाला ग्राम में शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं का प्रचार- प्रसार एवं शत प्रतिशत क्रियान्वयन में सहयोग करें। संभाग समन्वयक ने कहा कि नशामुक्ति, सौर ऊर्जा ग्राम, जैविक ग्राम के साथ ही गौ संरक्षण पर कार्य करना है। जनवरी में ग्राम उत्सव का आयोजन करें, जिसमें अच्छा कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं गांव की प्रतिभाओं को सम्मानित करें। बैठक में ज़िला समन्वयक प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुक्रम में जन अभियान परिषद ग्राम विकास के लिये ग्राम पंचायत एवं अन्य विभागों से समन्वय करके आदर्श ग्राम बनाने के लिए वातावरण निर्माण एवं अन्य कार्य करेगा। जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ब्लॉक में संचालित गौ शालाओं को गोद लेकर उनके संचालन में सहयोग करें। बैठक में विकास खण्ड समन्वयक बरगी विनायक राव वडनेरकर, भारत महरोलिया पनागर, श्रीमती नूपुर खरे पाटन, श्रीमति सोनिया सिंह शहपुरा एवं विवेक मिश्रा विकास खण्ड समन्वयक कुंडेश्वरधाम, संजीव कुमार तिवारी और श्रीमति रीना अहिरवार उपस्थित रहे।