गूगल मैप सेटेलाइट के माध्यम से कॉलोनियों को सर्च कर, कॉलोनी में रेकी कर सूने ताला लगे हुए मकान को चिन्हित कर रात में वारदात को देते थे अंजाम
जबलपुर
2 आरोपी गिरफ्तार, चुराये हुये सोने-चांदी के जेवर कीमती 18 लाख 72 हजार रूपये के जप्त
थाना बरगी अपराध क्रमांक 85/2024 धारा -457,380 भादवि
नाम पता गिरफ्तार आरोपी :-
1. सुरप सिंह पिता रक सिह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार
2. दीपक सोनी पिता नारायण सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी गदीं नाला के पास थाना बाग जिला धार
जप्ती:-चुराये हुये सोने के 02 हार, एक रानी हार, एक लाकेट एवं चेन, 2 मंगलसूत्र, 08 अंगूठी, 02 जोड झुमकी , 07 जोड़ी कान के बाले , 01 जोडी सुई धागा, 01 नग मंगलसूत्र पेडल ,04 चूडियां, 02 कंगन , 01 बेंदी, 03 छोटे लाकेट, 04 लौंग, एवं पुराना टूटा सोना एवं चांदी के 06 जोडी पायल, 01 गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति ,02 नगर कमर खुसाना , 01 चेन, 05 जोडी चूडी, 13 जोडी बिछिया, 10 नग छोटे बडे सिक्के, 01 विक्टोरया क्वीन सिक्का, इस प्रकार सोने के जेवर वजनी 260 ग्राम तथा चांदी के जेवर वजनी 1 किलो कुल कीमती 18 लाख 72 हजार रूपये के जेवर नगद 5 हजार 500 रूपये , 1 मोबाईल
*घटना का विवरण:-* थाना बरगी चौकी बरगीनगर में दिनांक 16-2-24 को कालूराम लड़िया उम्र 56 वर्ष निवासी नवोदय विद्यालय परिसर बरगीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह बरगी बांध में सब इंजीनियरिंग के पद पर पदस्थ है उसकी पत्नी पुष्पा लड़िया नवोदय विद्यालय बरगीनगर में शिक्षक है तथा नवोदय परिसर में ही शासकीय मकान में लगभग 24 वर्ष से निवास कर रहे हैं दिनंाक 15-2-24 को उसकी रिश्तेदारी में गमी होने से घर पर ताला बंद कर परिवार सहित शाम को जबलपुर आ गया था, रात रिश्तेदारी में रूका था । दिनांक 16-2-24 को सुवह लगभग 9 बजे वह घर वापस आकर देखा दरवाजे का कुंदा एवं ताला टूटा था अंदर देखा तो आलमारियों के ताले टूटे थे सामान अस्त व्यस्त पडा था आलमारी में रखे लगभग 70 हजार रूपये एवं सोने के 02 हार, एक रानी हार, एक लाकेट एवं चेन, 2 मंगलसूत्र, 08 अगंूठी, 02 जोड झुमकी , 07 जोड़ी कान के बाले , 01 जोडी सुई धागा , 01 नग मंगलसूत्र पेडल ,04 चूडियां , 02 कंगन , 01 बेंदी, 03 छोटे लाकेट, 04 लौंग , एवं पुराना टूटा सोना एवं चादंी के 06 जोडी पायल, 01 गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति ,02 नगर कमर खुसाना , 01 चेन, 05 जोडी चूडी , 13 जोडी बिछिया , 10 नग छोटे बडे सिक्के, 01 विक्टोरया क्वीन सिक्का, इस प्रकार सोने के जेवर वजनी 260 ग्राम तथा चांदी के जेवर वजनी 1 किलो कुल कीमती 18 लाख 72 हजार रूपये के जेवर गायब है। कोई अज्ञात चोर सूने मकान के दरवाजे का ताला एवं कुदा तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर 85/2024 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश डॉग स्क्वाड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक श्री अखिलेश चौकसे, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे मौके पर पहुंचे।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा नवोदय विद्यालय परिसर में पदस्थ समस्त कर्मचारियों से पूछताछ करते हुये तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से साक्ष्य एकत्रित करते हयुे सूरप सिंह राजू ग्राम देवधा , अजय, अदन एवं भाया निवासी थाना टाण्डा जिला धार को चिन्हित करते हुये जिला धार में दबिश देते हुये सुरप सिह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ पर अपने साथी अदन अलाबा, राजू भाया एवं अजय के साथ मिलकर अदन की आर्टिका कार से राजगढ से जबलपुर आकर बरगी बांध के पास नवोदय विद्यालय केम्ंपस में चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराये हुये जेवर दीपक सोनी को बेचना बताया। दीपक सोनी के घर दबिश देते हुये दीपक सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी गदीं नाला के पास थाना बाग जिला धार को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की जिसने सुरप सिंह, अदन, अलावा, राजू, भाया से चोरी के जेवर खरीदना स्वीकार किया, अरोपियों से चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 5 हजार 500 रूपये तथा 1 मोबाईल जप्त करते हुये आरोपी सुरप सिंह एवं दीपक सोनी को अभिरक्षा में लेते हुये शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
तरीका वारदात:- गूगल मैप सेटेलाईट की मदद से कालोनियो की जानकारी जुटाकर स्वयं की कार से गिरोह के रूप में पहुंचकर चोरी के स्थान की रैकी करते हुये रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* पतासाजी कर चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुये चोर एवं चुराये हुये जेवर खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर बरामद करने में थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया, फिंगर प्रिंट प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चौकसे चौक प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक सरिता पटैल, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र उइके, आरक्षक नारायण दुबे, अरविंद सनोडिया, शेर सिंह बघेल, राकेश परतेती, सतवन मरावी, दुर्गेश झारिया सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, दुर्गेश दुबे की सराहनीय भूमिका रही।