खरीदी से कम मिली 8 हजार क्विटंल मूंग
कलेक्टर ने दिये उपार्जन संस्था के प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
जबलपुर
खरीदी की तुलना में लगभग 8 हजार क्विटंल मूंग कम पाये जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मझौली के समीप कटाव मार्ग स्थित सियाराम वेयर हाऊस को सील कर दिया गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार इस वेयर हाउस की जांच आज बुधवार को एसडीएम सिहोरा उपसंचालक कृषि एवं जिला विपणन अधिकारी द्वारा की गई थी। कलेक्टर श्री सुमन ने इस प्रकरण में उपार्जन संस्था के प्रबंधक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये है।
ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री सुमन ने गत दिवस कृषि एवं इससे जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक में मूंग उपार्जन में रिजेक्शन की मात्रा अधिक होने पर सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को गोदामों की जांच करने के निर्देश दिये थे।
नायब तहसीलदार मझौली आदित्य जंघेला ने बताया कि सियाराम वेयर हाउस की जांच में भौतिक सत्यापन के दौरान 8 हजार 010 क्विंटल 97 किलो मूंग की मात्रा खरीदी की तुलना में कम पाई गई। इस गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्र के भौतिक सत्यापन के दौरान 50 किलो ग्राम की बोरियों में 32 हजार 223.50 क्विटंल मूंग पाई गई, जबकि ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों से उपार्जित मूंग की मात्रा 40 हजार 234.47 क्विटंल दर्ज की गई थी।
नायब तहसीलदार मझौली ने बताया कि सियाराम वेयर हाउस में किसानों से मूंग उपार्जन का अनुबंध किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) अमरलता एग्रीकलचर कंपनी से किया गया था। कलेक्टर श्री सुमन के निर्देश पर जांच में मूंग खरीदी में पाई गई इस बड़ी अनियमितता के लिये अमरलता एग्रीकलचर कंपनी के प्रबंधक घनश्याम पटैल एवं उनके द्वारा नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक पटैल को दोषी मानते हुये उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। वहीं वेयर हाउस प्रबंधक लक्ष्मी ठाकुर के विरूद्ध सुपरविजन में पर्याप्त सतर्कता नहीं बरते जाने के कारण विभागीय जांच प्रस्तावित की जा रही है।