जिले में वरिष्ठ जिला पंजीयक एवं अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 सितंबर तक जिले के बकायादारों से आर.आर.सी. प्रकरणों में निहित राजस्व की वसूली हेतु 12 बकायादारों के बैंक खाते सीज किए गए।
जबलपुर
इन खातों में कुल लगभग 70 लाख रुपये से अधिक का राजस्व निहित है।
आज हुई बड़ी वसूली –
आज 19 सितंबर को कुछ बकायादारों के पूर्व से बंद किए गए खातों से संबंधित बैंक द्वारा 3 डी.डी. शासन के पक्ष में प्रदाय की गईं, जिनमें लगभग 7 लाख रुपये का राजस्व निहित है।
सितंबर में अब तक की गई वसूली –
सितंबर में जबलपुर जिले अंतर्गत आर.आर.सी. बकायादारों से लगभग 74.40 लाख रुपये का राजस्व वसूल किया जा चुका है। यह कार्रवाई जिले में राजस्व वसूली के प्रयासों को मजबूत करती है।
आगामी समय में भी जारी रहेगी कार्रवाई –
आगामी समय में आर.आर.सी. बकायादारों से राजस्व वसूली की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। यह कार्रवाई जिले में राजस्व वसूली को सुनिश्चित करने और सरकारी राजस्व को बढ़ाने के लिए की जा रही है।