कड़कड़ाती ठंड के बीच सर्द मौसम में अपने संवेधानिक हक सहित वंशानुगत रोजगार के माध्यम सहित राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर
नरसिंहपुर
सक्रिय नर्मदाचल क्षेत्र के माझी समाजसेवियों ने नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मां नर्मदा तट ककराघाट पर मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर दिनांक 4 जनवरी 2023 को संसदीय क्षेत्र की 4 विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा,गाडरवारा व उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में माझी आदिवासी महासंघ के बैनर तले सामाजिक एकजुटता, संगठन विस्तार व राजनीतिक एकजुटता सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया व आगामी समय के लिये व्यापक कार्ययोजना को लेकर सुझाये गये प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से सहमति बनी । इन प्रस्तावों में प्रमुख रूप से क्षेत्र में माझी समाज के संगठन को गांव गांव मजबूत करने व संग़ठन में युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने सहित आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में क्षेत्र की नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा व उदयपुरा विधानसभा चुनाव में माझी समाज के उम्मीदवार पूर्ण तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतारने सहित माझी बहुल क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निर्माण प्रक्रिया व कार्यवाही करने पर प्रमुखता दिये जाने की बात रखी गई । संगठन विस्तार प्रक्रिया के तहत श्री तेजराम कहार के नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष,श्री हरदयाल नोरिया(सोकलपुर) गाडरवारा तहसील अध्यक्ष, श्री राजा नोरिया ( मुर्गाखेड़ा) नरसिंहपुर तहसील अध्यक्ष, श्री हीरालाल कहार ( मिडली) करेली तहसील अध्यक्ष, श्री हल्केवीर नोरिया( बीकोर, भामा) तेंदूखेड़ा तहसील अध्यक्ष के नाम पर सहमति प्रदान की गई । रायसेन जिले की देवरी तहसील अध्यक्ष श्री गोपाल नोरिया, उदयपुरा श्री विपिन नोरिया, बरेली श्री प्रह्लाद माझी व भारकच्छ सर्किल श्री नारायण ठेकेदार ( गोरा ) के नाम पर सहमति दी गई । बैठक में विशेष रूप से अमर नोरिया, दिनेश सुनारिया (जबलपुर सम्भाग प्रभारी) श्री संतोष नोरिया ( नर्मदापुरम सम्भाग प्रभारी ),देवेंद्र नोरिया, निषाद बबलू कहार,नीरज कहार, छौटू नोरिया, विष्णु प्रसाद नोरिया, राजाराम नोरिया, तख्त सिंह नोरिया, भगवान दास नोरिया,भगवत नोरिया, कमल नोरिया,दुर्गेश नोरिया, सूरज नोरिया, धर्मेंद्र नोरिया, यशवंत नोरिया, कन्हैया नोरिया, वीरेन्द्र नोरिया,मन्नूलाल नोरिया, सुनील नोरिया, टीकाराम नोरिया सहित अन्य क्षेत्रीय जन विशेष रूप से उपस्थित रहे ।