माझी आदिवासी पंचायती समाज धर्मशाला दूध तलाई पर शुक्रवार शाम 15 अगस्त के पूर्व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत माझी आदिवासी पंचायती समाज में समाज बंधुओं को 51 राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया।
उज्जैन
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा, खेमचंद रायकवार, गोपाल रायकवार, राजू रायकवार, चिंतामन रायकवार, रामचरण रायकवार, सोमेश राकवार, बालमुकुंद बाथम, नरहरी जाधव, अजय पारिया, मोहन बाथम, धर्मेंद्र , विजेंद्र आदि समाजबंधुओं को झंडा वितरण किया गया।