मंडला में निकली विशाल वाहन रैली
अनूपपुर – मां नर्मदा के उद्गगम स्थल अमरकंटक से आज 11 अप्रैल को माझी अधिकार जनजागरण यात्रा प्रदेश के सीधी,शहडोल, सिंगरौली, ग्वालियर, दतिया,भिंड,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट,सिवनी अनूपपुर सहित अमरकंटक के माझी समाज के साथियों की उपस्थिति सहभागिता में मां नर्मदा की पूजन अर्चन कर अमरकंटक स्थित रामघाट से प्रारम्भ हुई । यात्रा को प्रारम्भ होने के पूर्व मां नर्मदा के उदगम स्थल से श्री महेश केवट जी ( दतिया), श्री अमर नोरिया (नरसिंहपुर),एडवोकेट श्री हरिकुमार माझी ( सीधी ),श्री ईश्वरदयाल उके, बेनीराम मेश्राम( बालाघाट ), श्री बलिराम केवट (अमरकंटक),श्रीमती राजकुमारी केवट ,डॉ संतोष केवट ( शहडोल) आदि ने इस यात्रा को लेकर सन्देश दिया ।
मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से प्रारंभ हुई यात्रा डिंडोरी होते हुए मंडला जिले के नर्मदा तट के ग्राम देवगांव पहुंची जहां समाज जनों से मुलाकात कर समाज की स्थिति और परिस्थितियों को लेकर चर्चा की । यात्रा के मंडला शहर में आगमन पर खेरी से विशाल वाहन रैली निकाली जो निषाद राज भवन पहुंची जहां यात्रा में सहभागिता करने वाले साथियों ने सामाजिक बंधुओं को संबोधित किया और सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया और समाजजनों से सीधा संवाद किया, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जेल घाट स्थित मां नर्मदा तट पर भव्य आरती की गई जिसमें सभी बंधुओं ने मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया । यात्रा का आज मण्डला में रात्रि विश्राम है यात्रा 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे नारायणगंज होते हुए जबलपुर पहुंचेगी ।