मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नारी तू नारायणीं परम्परा के अनुसार कन्या पूजन कर समारोह का शुभारम्भ किया
जबलपुर
• प्रदेश स्तरीय समारोह में लाडली बहनों ने अभूतपूर्व योजना की सौग़ात देने वाले अपने लाड़ले भाई को 60 फुट लंबी राखी भेंट की बांधकर.
• मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लाडली बहनों योजना के स्वीकृति पत्र, स्वामित्व योजना एवं धारणाधिकार योजना के हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किये .
• समारोह में शामिल हुई महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया. लाडली बहना जैसी योजना लाकर उनकी जिंदगी बदलने वाले शिवराज भैया से मिलने वे आतुर दिखाई दे रही थीं.
• जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह की 50 हजार से अधिक बहनें साक्षी बनीं.
• मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में करीब साढ़े बारह सौ करोड़ रुपये की राशि अंतरित करते ही लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की अब तक की सबसे बड़ी योजना बन गई.
• लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह के भव्य और वृहद स्वरूप ने प्रदेश में सबसे बड़े आयोजन के रूप में नया इतिहास रच दिया.
• कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अगुवाई में की गई तैयारियों को सभी ने सराहा. समारोह के संयोजन की भी इसमें शामिल हुये सभी अतिथियों ने जमकर तारीफ की.
• समारोह स्थल पर की गई व्यवस्थाओं और सत्कार से लाडली बहनों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही थी.
• समारोह स्थल पर तीन विशाल डोम बनाये गये थे और 32 एलईडी स्क्रीन लगाई गईं थीं ।
• सम्मेलन स्थल पर पहुँचते ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का लाडली बहनों ने तालियों की गड़गड़ाहट और पुष्पवर्षा कर अभिवादन किया.
• श्री चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को “दिल से निकली” योजना बताते हुये कहा कि यह योजना समाज में महिलाओं का मान-सम्मान बढायेगी और उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करेगी.
• मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में संबोधन की शुरुआत चिर-परिचित अंदाज में भारत माता की जय, नर्मदा मैया की जय और लाडली बहनों की जयकारा लगाकर की. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते…और या देवी सर्वभूतेषु…श्लोक को उदधृत किया।
• मुख्यमंत्री रथ के रूप में सजाई गई खुली जीप पर सवार होकर समारोह स्थल पर पहुँचे. इसे लाडली बहना रथ का नाम दिया गया था.
• करीब ढाई सौ मीटर लंबी इस यात्रा के दौरान मार्ग के दोनों ओर पंक्तिबद्ध खड़ी बहनों ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने भी भावविभोर होकर अपनी प्यारी बहनों पर पुष्प बरसाये.
• मध्यप्रदेश में महिलाओं के सशक्तीकरण का अभिनव उदाहरण समारोह की सुरक्षा व्यवस्था में भी देखने मिला.
• इस भव्य और वृहद आयोजन में सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी महिला पुलिस कर्मियों ने संभाल रखी थी.
• हर सेक्टर पर महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला को समारोह स्थल का सुरक्षा प्रभारी बनाया गया था.
• लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित करते ही सम्मेलन स्थल जय हो गीत, तालियों की गड़गड़ाहट, रंग बिरंगी आतिशी और धन्यवाद भैया के शोर से गूँज उठा.
• इस अवसर पर रोशनी की जगमगाहट के बीच बहनों पर पुष्प वर्षा की गई.
• समारोह स्थल पर सोलह विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विकास की गतिविधियों को प्रदर्शित करते स्टॉल लगाये गये थे.
• समारोह में मुख्यमंत्री ने 335 करोड़ रूपये के 73 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया.
• स्वराज संस्थान भोपाल द्वारा देश को मुगलों और अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने में अपना सर्वस्व बलिदान देने वाली वीरांगनाओं पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी भी समारोह स्थल पर लगाई गई थी.
• प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किये गये लाडली बहना सम्मेलन के चित्र भी इस प्रदर्शनी में लगाये गये थे.
• मुख्यमंत्री श्री चौहान नगर निगम द्वारा नवाचार के तहत कबाड़ हो चुकी यात्री बसों का पुनरोद्धार कर बनाये गये चलित रेन बसेरा और चलित लायब्रेरी का फीता काटकर शुभारम्भ किया.
• मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । प्रख्यात गायिका जबलपुर में जन्मी टेलीविजन शो इंडियन आइडल के पहले सत्र की तीसरी रनर अप और बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायक प्राजक्ता शुक्रे ने भी इस अवसर पर गायन प्रस्तुत किया।