वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर मैहर पुलिस की कार्यवाही –
मैहर
दिनांक 09/01/2024 को क़स्बा भ्रमण के दौरान सुचना मिली दो व्यक्ति दरसनार्थियो को अपनी पहचान की दुकान मे ले जाने की बात पर आपस मे वाद विवाद कर रहे और मारपीट पर आमादा हो रहे है। जिस पर थाना प्रभारी महोदय ने टीम बनाकर रवाना किया और सुचना की तस्दीक कराई सुचना सही होने पर दोनों व्यक्तियों को जो अशांति फैला रहे थे समझाने की कोशिस की गयी पर उनलोग नहीं मान रहे थे उनलोगो के नहीं मानने एवं मरने मारने पर आक्रोषित हो रहे थे जिस पर से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 151 जा. फौ. के तहत गिरफ्तार कर 151,107,116(3) जा. फौ. का इस्तगसा तैयार कर एस. डी. एम. कार्यालय मैहर पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. अखिलेश पटेल पिता ओमप्रकाश पटेल उम्र 19 वर्ष नि कोरवारा थाना ऊँचेहरा जिला सतना ।
2. रोशन गोस्वामी पिता उमेश गोस्वामी उम्र 18 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती थाना मैहर जिला मैहर।