भाजपा को किया अलविदा
धर्म के ठेकेदार बन गए राजनीतिज्ञ, रावण जैसा होगा हश्र: धीरेंद्र शास्त्री की कथा मैहर में स्थगित होने पर बोले विधायक नारायण त्रिपाठी, जनता में जबरदस्त आक्रोश
पंकज पाराशर छतरपुर✍️
पृथक विंध्य प्रदेश के मुद्दे पर नई पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके मैहर विधयाक नारायण त्रिपाठी ने राजनीतिज्ञों को चेताते हुए कहा है कि वे धर्म के ठेकेदार न बनें, वरना रावण का हश्र सब को पता है। रोजगार सहायकों के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मैहर में 3 मई से प्रस्तावित रही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा स्थगित होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इशारों ही इशारों में सत्ताधारियों को चेताया।
उन्होंने कहा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म की रक्षा और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के संकल्प के साथ बड़ा काम कर रहे हैं। पूरे देश मे उनकी पूजा हो रही है। मैहर में उनकी कथा 3 मई से होना थी, लेकिन किन्ही कारणों से अब वह जनवरी में होगी। तारीख बदल जाती है, ये एक अलग मामला है। जनवरी में ही इस कथा का लाभ न केवल मैहर बल्कि पूरे विंध्य के लोगों को मिलेगा।
नारायण ने इस मसले पर इशारों ही इशारों में धर्म मे राजनीति कर रहे राजनेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने रावण से तुलना करते हुए कहा कि धर्म के ठेकेदार बन बैठे कुछ राजनीतिज्ञ रावण जैसा काम कर रहे हैं। रावण ने ग्रह- नक्षत्रों को अपने यहां बांध रखा था लेकिन उसका हश्र क्या हुआ, यह उन राजनीतिज्ञों को भी समझना चाहिए।
बता दें कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मैहर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा 3 मई से मैहर में आयोजित कराने की तैयारियां की थी। कलश यात्रा के लिए 51 हजार कलश और साड़ियां मंगवा ली गई थीं,सभी व्यवस्थाओं के लिए एडवांस राशि का भुगतान कर दिया गया था। मैहर में एक विशाल मैदान में भूमि पूजन होना था। लेकिन इससे पहले ही नारायण ने विंध्य के मुद्दे पर विंध्य जनता पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया। जिसके अगले ही दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मैहर में जनवरी से पहले कथा कहने में असमर्थता जता दी।
नारायण उनसे मिलने विदिशा भी गए
जहां जाते वक्त उनकी गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट भी हो गया। हालांकि नारायण फिर भी विदिशा पहुंचे। उसी दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान के भी विदिशा पहुंच कर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की थी।