कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि जादूगर आनंद एक ऐसे जादूगर हैं जिन्होंने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है
सतना, (साहब सलाम विन्ध्य)
सतना वासियों के लिए यह एक स्वस्थ मनोरंजन है और हम सभी ये शो देख कर रोमांचित भी हैं। शो के दौरान मंच पर जादूगर आनंद का स्वागत किया गया। इस मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले के साथ पत्रकार बन्धुओं ने भी इस अद्भुत मैजिक शो का लुत्फ उठाया। अधिकारियों की तरफ से जादूगर आनंद से अपील की गई कि आप बार-बार सतना आते रहें और अपना जादू यहां यूं ही बिखेरते रहें। जादू की दुनिया का चिरपरिचित नाम जादूगर आनंद किसी परिचय का मोहताज नहीं। अधिकतर लोग उनके खासतौर से उनके हुनर के बारे में जानते हैं। शायद ही ऐसा कोई हो जिसने आनंद के जादू का आनंद न लिया हो। इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, एडीएम राजेश शाही, एसडीएम नीरज खरे, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश जाधव, जनसम्पर्क अधिकार राजेश सिंह, सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान व कोलगवां टीआई डीपी सिंह सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।*