जबलपुर संभाग के बालाघाट जिले में आज रविवार को मप्र राज्य लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा शहर के 6 केंद्रों पर आयोजित हुई।
जबलपुर
परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हुई। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 02:15 बजे से शाम 04:15 बजे तक सम्पन्न हुई।
इन परीक्षा केंद्रों पर हुई प्रारंभिक परीक्षा
मप्र लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिज परीक्षा के लिए शहर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूढ़ी,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरवेली, शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज, शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाये गए।
प्रथम पाली में कुल 2431 परीक्षार्थी में से 2076 उपस्थित व 355 अनुपस्थित और 19 दिव्यांग परीक्षार्थी में से 18 उपस्थित व 01 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 2431 परीक्षार्थी में से 2050 उपस्थित, 381 अनुपस्थित व दिव्यांग परीक्षार्थी में कुल 19 में से 18 उपस्थित व 01 अनुपस्थित रहे।