जनपद पंचायत मझौली के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरपंचों द्वारा पटवारयो की तानाशाही को लेकर तहसीलदार मझौली एवं थाना प्रभारी मझौली को कलेक्टर के सौंपा ज्ञापन
जबलपुर -मझौली
मामला जनपद पंचायत मझौली के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उमरिया ढिरहा के सरपंच पति एवं प्रहलाद सिंह राजपूत उर्फ (भंजन मालगुजार )पर अभद्रता पूर्वक व्यवहार एवं, गाली गलौज, करने शासकीय कार्य में वाधा डालने जैसे आरोप लगाते हुए । मुकेश मिश्रा पटवारी तहसील अध्यक्ष मझौली ने दिन गुरुवार दिनांक ,8/8/2024 को तहसीलदार मझौली एवं थाना प्रभारी मझौली को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई थी कि सरपंच पति एवं प्रहलाद सिंह राजपूत (भंजन मालगुजार )के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई थी।जिसके विरोध में आज दिनांक 12/08/2024/ को सरपंच संगठन मझौली ने नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसील मझौली को ज्ञापन सौंपा और बताया कि पटवारी हल्का 42 उमरिया ढिरहा में शराब पीकर आते हैं जिसकी लिखित शिकायत तहसीलदार मझौली एवं एसडीएम सिहोरा को कर चुके हैं। तथा पटवारी हल्का नंबर 42 उमरिया ढिरहा रोहित पाठक हफ्तों नदारद रहते हैं और उनका तहसील पटवारी मुख्यालय में भी उपस्थित नहीं रहती जिससे आम जनता को दर दर भटकना पड़ता है । तहसील कार्यालय पहुंचे सरपंच संगठन को तहसीलदार मझौली द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वह हफ्ते में 2 दिन उपस्थिति रहेंगे और यदि उपस्थिति दर्ज नहीं होती तो उन पर उचित कार्यवाही की जायेगी