इंद्राना में भी आनंद उत्सव खेल कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया
इंद्राना
जिसमें मुख्य अतिथि सीमा मनोज तिवारी जनपद सदस्य एवं कापा सरपंच सुरेंद्र कौशल्या ठाकुर इन्द्राना सरपंच श्रीमती मीराबाई सोनकर सचिव राजेश पटेल रोजगार सहायक अमित असाटी मुकेश सोनकर उपसरपंच जानू कोस्टा एवं अनेकों अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमें 5 ग्राम पंचायतों द्वारा हिस्सा लिया गया जिसमें ग्राम पंचायत कापा मुडारी विजेता कापा कबड्डी टीम उपविजेता इंद्राना टीम सभी ग्राम पंचायतों की टीमों ने अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन प्रदर्शित किया जिसमें गांव के सभी बूढ़े एवं बुजुर्ग नागरिक ने इस बात से अवगत कराया कि जो हम खेल भूल चुके हैं उन खेलों को हम पुणे जीवित करें हमारे मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही आनंद खेल उत्सव के माध्यम से इन खेलों को फिर हम उन्हें अपने खेलते हुए सभी का ध्यान करें और आने वाली पीढ़ियों को इसी से अवगत कराएं आनंद उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया