मड़ई मेला की शुरुआत हो चुकी है मझौली में दीपावली से पांचवें दिन चंडी का त्यौहार मनाया जाता है
मझौली से शिवम साहू की रिपोर्ट
नगर में पूर्वजो से यह आयोजन हर वर्ष दीपावली के पाांचवें दिन मडई के रूप मनाया जाता है ।जिसके परंपरा अनुसार मझौली सहित आसपास के कई ग्रामों के लोग चंडी घूमने आते हैं ।मडई में खिलौने, मिठाई, चूड़ी ,कपड़े ,बर्तन ,की दुकान लगाई जाती है ।यहां के लोगों का कहना है कि उनके लिए स्थानीय त्यौहारों से कम नहीं होती। नगर वासी इसके लिए तैयारी हफ्ते भर पहले से करना शुरू कर देते हैं ।इस अवसर पर ग्राम वासी अपने रिश्तेदारों दोस्तों को अपने घर बुलाकर आदर सत्कार करते हैं। और उनके साथ मडई का आनंद उठाते हैं। आसपास ग्रामीणों द्वारा मडई में सभी वर्ग के लोगों के लिए खाने-पीने से लेकर मनोरंजन और कई आवश्यक सामग्रियों की दुकान लगाई गई थी ।दिवाली में जहां मिठाई की कीमत ₹300 प्रति किलो थी तो वहीं मझौली की मंडी में मिठाई की कीमत 60रू से ₹80 प्रति किलो से विकती है शक्कर के अधिक इस्तेमाल से बनने वाली इन मिठाइयों की बच्चों में जमकर खरीदारी कराई । दैनिक जरूरत के सामान के साथ अन्य सामग्रियों की खरीदी लोगों ने की मझौली में देर शाम तक काफी भीड़भड़ देखने को मिली