मध्यप्रदेश का जबलपुर जिला धान खरीदी घोटालों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ वही जबलपुर के तहसील मझौली के मा रेवा बेयर हाउस धनाडी एक बार फिर सरकारी वारदाने के साथ मिट्टी मिले गेहूं का ढेर मिला है।
जबलपुर
न कोई खरीदी केंद्र संचालित हो रहा और न ही खरीदी केंद्र मिला है बावजूद इसके मा रेवा वेयरहाउस धनाडी में मिट्टी मिले गेहूं का स्टाक मिला है।
पिछले वर्ष भी जबलपुर रोड स्थित महावीर ट्रेडर्स की गोदाम में गेहूं खरीदी के समय मिट्टी का स्टाक सरकारी वार्दाने के साथ मिला था
मां रेवा वेयरहाउस धनाडी में मिला मिट्टी युक्त गेहूं का भंडार
मझौली के आसपास चल रही गेहूं खरीद केंद्र में ले जाना था मिट्टी मिला गेहूं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने माँ रेवा वेयर हाउस धनाडी पहुंच कर मिट्टी युक्त गेहूं को अपने संरक्षण में लेते हुए वेयरहाउस मालिक नितेश पटैल से सम्पर्क करने की कोशिश करते हुए मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारी ,तहसीलदार मझौली, वीर बहादुर सिंह धुर्वे,एसडीएम सिहोरा, रूपेश सिंघई,पूर्व नगर परिषद मझौली अध्यक्ष,राजेन्द्र चौरसिया, एवं पश्चिम मंडल अध्यक्ष मुकेश सेन, मनोरंजन राय , हल्का पटवारी की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर जांच शुरू की गई
अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है
एसडीएम सिहोरा रूपेश सिघंई
मिट्टी मिली गेहूं की कट्टी मिली है जिसकी जांच की जा रही है