मेंसर्स द एम.पी. स्टेट माईनिंग कार्पोरेशन लिमिटेड की तहसील बरही की ग्राम ताली रोहनिया खसरा नंबर 89 रकवा 2.00 हेक्टेयर उत्पादन क्षमता 36 हजार घनमीटर तथा ग्राम परसवारा खसरा नंबर 358 रकवा 15 हैक्टेयर उत्पादन क्षमता 2 लाख 43 हजार घनमीटर एवं ग्राम बहिरघटा खसरा नंबर 71 रकवा 15.5 हेक्टेयर उत्पादन क्षमता 2 लाख 90 हजार 700 घनमीटर रेत खदान हेतु पर्यावरण स्वीकृति के लिए आगामी 02 अप्रेल 2024 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।
कटनी
ग्राम ताली रोहनिया हेतु लोक सुनवाई ग्राम ताली रोहनिया तहसील बरही स्थित खदान स्थल में प्रातः 9 बजे से 10ः30 बजे तक की जायेगी। ग्राम परसवारा तहसील बरही हेतु प्रातः 11 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक खदान स्थल में लोक सुनवाई की जायेगी जबकि ग्राम बहिरघटा के खदान स्थल पर दोपहर 1 बजे 2ः30 बजे तक लोक सुनवाई की जायेगी।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं सुशील कुमार पाठक कनिष्ठ प्रबंधक फील्ड कार्यालय म.प्र. स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन लिमिटेड को निर्धारित तिथि पर लोक सुनवाई में उपस्थित होनें हेतु निर्देशित किया है। क्षेत्रीय उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी , कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, थाना प्रभारी ग्राम सचिव को भी उक्त तिथि में उपस्थित रहनें हेतु निर्देशित किया गया है। भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना यथा संशोधित प्रावधान के अनुसार ग्राम ताली रोहनिया, परसवारा एवं बहिरघटा की इन खदान के संबंध में लोक सुनवाई कर पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त करना अनिवार्य है।