चुनावी तैयारियों की सराहना की
जबलपुर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री प्रांजल यादव, व्यय प्रेक्षक श्री राजेश ओझा एवं पुलिस प्रेक्षक श्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन कार्यों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव की अभी तक की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों ने जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन की चल रही तैयारियों की सराहना करते हुये आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिये नोडल अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया । प्रेक्षकों ने आदर्श आचार संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम एवं निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के प्रकरणों में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा एवं सूर्यकांत शर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र सिंह जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में प्रेक्षकों को मतदाताओं और मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से लेकर निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने एसएसटी, एफएसटी, व्हीएसटी एवं व्हीव्हीटी दलों के गठन और तैनाती से अवगत कराया गया । ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग, कम्युनिकेशन प्लान, राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को दी जाने वाली अनुमतियों के लिए सिंगल विंडो प्रणाली, दिव्यांग मतदाताओं को सुगम मतदान हेतु मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं, मतदान दलों का परिवहन, मतदान के दिन की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था, मतदान सामग्री का वितरण एव वापसी, स्ट्रांग रूम, चुनाव के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था, चुनाव में इस्तेमाल किये जा रहे विभिन्न सॉफ्टवेयर एवं एप्लिकेशन, वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथ, चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को मतदान के लिए ईडीसी की व्यवस्था, दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं को घर से डाक मतपत्र द्वारा दी जाने वाली मतदान की सुविधा को लेकर की जा रही तैयारियों, वोटर टर्न आउट बढाने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने आयोजित की जा रही गतिविधियों आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
बैठक के प्रारम्भ में सभी नोडल अधिकारियों ने प्रेक्षकों को अपना परिचय दिया। इस अवसर पर चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों का ब्यौरा भी दिया गया। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों ने वल्नरेबल पॉकेट्स के तौर पर चिन्हित क्षेत्रों में मतदाताओं में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास पैदा करने विशेष प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के दौरान अशांति पैदा करने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये । बैठक में बड़ी मात्रा में नकदी, बहुमूल्य धातुओं और निषिद्ध वस्तुओं के परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने चेक पोस्ट पर सघन जाँच करने के निर्देश भी दिये गये तथा चेक पोस्टों पर वाहनों की जाँच की कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराने पर जोर दिया । प्रेक्षकों ने वरिष्ठ अधिकारियों से चेक पोस्टों की आकस्मिक जांच करने की अपेक्षा भी की । उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में नकदी का प्रवाह रोकने रेलवे स्टेशन, हेलीपेड और हवाई अड्डे पर भी नजर रखी जाये । इसके साथ ही लीक से हटकर बैंकों का कैश कैरी करने वाले वाहनों पर निगरानी जैसे कदम उठाने पर भी जोर दिया।
बैठक में बताया गया कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से तथा निर्वाचन व्यय की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। मतदान के दिन सुरक्षा बलों की तैनाती के बारे में भी विस्तार से जानकारी बैठक में दी गई।




