चार महीने पहले ही हासिल किया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का भौतिक और वित्तीय लक्ष्य.
जबलपुर
युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने केन्द्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जबलपुर जिले ने चालू वित्तीय वर्ष में प्राप्त भौतिक और वित्तीय लक्ष्य को लगभग चार माह पहले ही हासिल कर लिया है । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जबलपुर जिले में वर्ष 2023-24 में नवंबर माह तक 86 हितग्राहियों को स्वयं की इकाई स्थापित करने 10 करोड़ 52 लाख 16 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया है । इनमें से 49 हितग्राहियों को 3 करोड़ 29 लाख 53 हजार रुपये का अनुदान राशि भी शामिल है। शेष 37 हितग्राहियों को भी जल्दी ही अनुदान राशि उपलब्ध करा दी जायेगी ।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक के अनुसार खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा क्रियान्वित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जबलपुर जिले को वर्ष 2023-24 में 46 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का भौतिक तथा अनुदान के रूप में 1 करोड़ 48 लाख 26 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था । उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत युवाओं को विनिर्माण इकाई की स्थापना हेतु 50 लाख रुपये तक का तथा सेवा क्षेत्र की इकाई की स्थापना पर 20 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है ।इसमें शासन की ओर से 15 से 35 प्रतिशत तक अनुदान भी दिया जाता है।
जिला व्यापार एवं ऊद्योग केंद्र के महाप्रबंधक के मुताबिक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले में विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र की इकाई जिसमें मुख्य रूप से सीमेंट ब्लाकिंग, प्लास्टिक उत्पाद, फैब्रिकेशन वर्क, रेडीमेड गारमेंट निर्माण, लकडी फर्नीचर, मसाला उद्योग, मिनरल वाटर, रेस्टारेंट, बेकरी उत्पाद, मिनी राइस मिल, दुग्ध उत्पाद, बैग निर्माण, मंडप डेकोरेशन, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, जिम, धर्मकांटा इत्यादि की स्थापना हेतु ऋण प्रदान किया गया है।