अतिक्रमण के नाम पर की गई कार्यवाही में सुनवाई के अवसर से वंचित कर जेसीबी से कच्चे मकान को तोड़ने के खिलाफ माझी समाज ने आक्रोश व्यक्त कर मामले में कलेक्टर, नरसिंहपुर के नाम ज्ञापन सौंप जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
नरसिंहपुर
इसके पूर्व सुभाष पार्क चौराहे पर अतिक्रमण की कार्यवाही से बेघर हुए परिवार की नन्ही बालिका ने तहसीलदार नरसिंहपुर का पुतला अपने पिता के सहयोग से जलाया । गौरतलब है कि ग्राम मलहौआ,ग्राम पंचायत बेलखेड़ा निवासी चरणलाल ढीमर अपने छोटे छोटे बच्चों जिनमें 3 बालिका और एक बालक परिवार के साथ 24-25 वर्ष से शासकीय पट्टे की भूमि जो राजस्व रिकॉर्ड में भगवान दास वल्द कंछेदी छोटी बाई बगैरह के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज थी उस पर 10×10 वर्गफुट में अपना कच्चा मकान बनाकर रह रहा था उक्त कच्चे मकान के आधार पर ग्राम पंचायत की पीएम आवास प्लस की सूची में भी उसका नाम दर्ज है उस कच्चे मकान को नवरात्रि पर्व के एक दिन पहले बगैर सुनवाई का अवसर दिये राजस्व अमला व पुलिस विभाग ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया । माझी समाज के गरीब परिवार पर जल्दबाजी में की गई इस कार्यवाही के विरोध में तहसीलदार नरसिंहपुर महेंद्र पटैल का पुतला,सुभाष पार्क चौराहे,नरसिंहपुर पर चरणलाल की नन्हीं बालिका के द्वारा फूंका गया । गौरतलब है कि इस मामले में उक्त भूमि जिसके नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है उसने न सीमांकन का आवेदन दिया और न ही अतिक्रमण की कोई शिकायत की साथ ही शासकीय रिकार्ड में उक्त भूमि पर 8 मकान बने होना भी दर्ज है वावजूद इसके हल्का पटवारी सुलभा पाठक ने बगैर किसी शिकवा शिकायत के तहसीलदार नरसिंहपुर के समक्ष अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर पटवारी हल्का नंबर 30 के खसरा नंबर 39/5 के रकबे पर 45× 40 फीट मवेशी बांधने और 10× 10 में कच्चा मकान बनाकर रहने का अतिक्रमण प्रतिवेदन पेश कर दिया । चरणलाल ढीमर द्वारा अपने को जारी अतिक्रमण के मामले में जो नोटिस दिये उनको लेकर 20 मार्च 2023 को अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) नरसिंहपुर के यहां अपील की जो कार्रवाई की गई थी उस पर भी सुनवाई नहीं की गई । नरसिंहपुर तहसीलदार की कार्यप्रणाली को लेकर ग्राम मलाह पिपरिया के मेहरा परिवार ने भी दबंगों को संरक्षण दिये जाने का आरोप तहसीलदार नरसिंहपुर पर लगाते हुए न्याय व कार्यवाही की मांग की । प्रदर्शन व ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से अमर नोरिया,सोहन रैकवार,विमल बांनगात्री, महेश कहार, भवानी नोरिया,प्रदीप मंगू भाई कश्यप,नन्हेवीर नोरिया, यशवंत नोरिया, बसंत नोरिया,तुलसी नोरिया,महेश्वरी नोरिया, कल्पना नोरिया एवं पीड़ित परिवारजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।