राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार तीन दिनों का स्कूल चलें हम अभियान आज सोमवार से जबलपुर जिले में भी प्रारम्भ हुआ
जबलपुर
स्कूल चलें हम अभियान की प्रदेश व्यापी शुरुआत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर जिले के ग्राम गुलाना में आयोजित कार्यक्रम से की । राज्य स्तर के इस कार्यक्रम का जिले की सभी शालाओं में सीधा प्रसारण किया गया ।
स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में आयोजित “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार ने बच्चों को सफलता के मंत्र बताये तथा अपने अनुभव साझा किये । भविष्य से भेंट कार्यक्रम लगातार 17, 18 एवं 19 जुलाई तक चलेगा । इस दौरान जन प्रतिनिधि, अधिकारी, समाज के प्रतिष्ठित, प्रबुद्ध एवं सम्मानित नागरिक शालाओं में जाकर बच्चों से भेंट करेंगे तथा उन्हें अपनी सफलता का राज बतायेंगे । स्कूल चलें हम अभियान के पहले दिन आज जबलपुर जिले की शासकीय शालाओं में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारी भी एक पीरियड अध्यापन करेंगे तथा विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य गढ़ने के लिये प्रेरित करेंगे । स्कूल चलें अभियान में आज सभी शासकीय शालाओं में पालक शिक्षक संघ की बैठकें भी होंगी तथा बच्चों को विशेष भोजन परोसा जायेगा । वहीं प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन प्रशासन श्री नीरज मंडलोई द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की शुरूआत विद्या की देवी सरस्वती की मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जलित कर किया गया। श्री मंडलोई ने विद्यार्थियों से चर्चा करने के उपरांत पुस्तकों के सेट, कापी, पेन, पेंसिल का वितरण एवं वी.आर.लैब का निरीक्षण कर थ्रीडी दृष्यो का अवलोकन कर विद्यार्थियों से इस संबंध में चर्चा कर वी.आर.लैब का महत्व समझाया। जिले के समस्त शासकीय विद्यालय कक्षा पहली से 12वी तक के कुल 2500 शालाओं में अध्ययनरत 2 लाख 29 हजार 742 विद्यार्थी स्कूल चले हम अभियान में सम्मलित रहे, जिसमें प्रत्येक विद्यालय में जिले से एक एक अधिकारी को नोडल नियुक्त किया गया था। अभियान में आज पालक, शिक्षक, जनप्रतिनिधि, वालेंटियर, सामाजसेवी संस्था्एं, स्थानीय नागरिकों ने भी बडी संख्या में सम्मलित रहे।
कन्या शाला करौंदी में भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल हुये विधायक श्री रोहाणी तो सी.एम.राईज स्कूल कुण्डम में सहभागिता दी विधायक नंदनी मरावी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर आज सोमवार से शुरू हुये तीन दिनों के स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत विधायक श्री अशोक रोहाणी शासकीय कन्या शाला करौंदी ग्राम रांझी में आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल हुये । श्री रोहाणी ने शाला की छात्राओं से अपने अनुभव साझा किये तथा माता पिता की आज्ञा मानने, प्रतिदिन स्कूल आने एवं बेहतर भविष्य के लिये कड़ी मेहनत करने प्रेरित किया । इस अवसर पर शाजापुर जिले के गुलाना में आयोजित स्कूल चलें हम अभियान के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। विधायक श्रीमती नंदनी मरावी ने सी.एम.राईज स्कूल कुण्डम में सहभागिता देकर अभियान को गति दी।
सीएम राईज स्कूल मेडिकल कॉलेज परिसर में कलेक्टर ने विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्धन
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने सीएम राईज स्कूल मेडिकल कॉलेज परिसर में दसवीं व बारहवीं के टॉप किये विद्यार्थियों को पेन-कॉपी प्रदाय कर उनका उत्साहवर्धन करते हुये शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होनें स्कूल चले हम अभियान की जानकारी देते हुये कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें। साथ ही अभियान चलाकर स्कूल ड्रॉप बच्चों को स्कूल लायें। उन्होनें कहा कि आप कल के भविष्य हो, देश का सम्पूर्ण विकास आपके हाथों में है। अत: शिक्षा ग्रहण करनें में लापरवाही न करें। मुख्यमंत्री के लाईव कार्यक्रम को देखने के बाद उन्होनें बच्चों से उनके कोर्स के हिसाब से सवाल किये और भविष्य की संभावनाओं के बारे में बताया। साथ ही कहा कि पढ़ाई के साथ – साथ खेलकूद जैसी आवश्यक गतिविधियॉ भी हों। उन्होनें टीम भावना, चन्द्रयान 3 और सॉफट स्किल के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।
मुख्य कार्यक्रम विद्यालय शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री नीरज मंडलोई, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री धनश्याम सोनी, जिला परियोजना जिला शिक्षा केन्द्र श्री योगेश शर्मा, प्राचार्य श्री मुकेश कुमार तिवारी, श्री प्रेमनाराण तिवारी, श्री घनश्याम वर्मन, श्री अजय रजक, रूद्रप्रताप सिंह, विद्यालय के समस्त शिक्षक भी उपस्थित रहे।