मौके से जंगली सुअर का शव भी बरामद
सिहोरा/जबलपुर
वन परिक्षेत्र सिहोरा के ग्राम घुघरा में स्थित मेसर्स निसर्ग इस्पात प्रा. लि. कंपनी के परिसर में झाड़ियों के बीच एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी 24 अक्टूबर की रात्रि लगभग 11:30 बजे मुखबिर से प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही वन विभाग का क्षेत्रीय स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
वन विभाग द्वारा तेंदुए की मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। घटना स्थल की सूक्ष्म जांच के लिए डॉग स्क्वॉड की सहायता ली जा रही है।
निरीक्षण के दौरान घटना स्थल के पास से एक जंगली सुअर का शव भी बरामद किया गया। इसके पूर्व 12 अक्टूबर को भी इसी क्षेत्र में जंगली सुअर की मृत्यु की घटना दर्ज की गई थी, जिसकी जांच वन अपराध प्रकरण के अंतर्गत जारी है।
मृत तेंदुए और जंगली सुअर दोनों के शवों को वेटरनरी कॉलेज, स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ, जबलपुर लाया गया है, जहां दोनों का पोस्टमार्टम 26 अक्टूबर को किया जाएगा।




