आपराधिक मामलों में विधिक सहायता प्रकरणों में अभियुक्तगण की पैरवी हेतु जिला मुख्यालय जबलपुर के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना-2022 क्रियान्वित होकर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है।
जबलपुर
इस सिस्टम के और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला मुख्यालय जबलपुर के लिए 03 कार्यालय सहायक, 01 रिसेप्शनिस्ट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं 01 कार्यालय भृत्य) को 01 वर्ष की संविदा आधार पर रखा जावेगा, जिसमें निर्धारित मानदेय / वेतन देय होगा।
उक्त संविदा आधार पर चयन हेतु इच्छुक आवेदक / अभ्यर्थी दिनांक 30 अगस्त 2025 सायं 05:00 बजे तक अथवा उसके पूर्व कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर जबलपुर के समक्ष डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज सहित विहित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उक्त संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन के प्रारूप के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर जबलपुर में संपर्क कर सकते है, साथ ही उक्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना-2022 म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की वेबसाईट www.mpslsa.gov.in पर भी उपलब्ध है। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा जिला न्यायालय की अधिकारिक वेबसाईट https://jabalpur.dcourts.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।