सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने जानकारी देकर बताया है कि एम.पी.टास पोर्टल एवं एन.आई.सी पोर्टल 2.0 पर पिछड़ा वर्ग पो. मै. छात्रवृत्ति शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदनों हेतु पोर्टल पुनः ओपेन किया गया है।
कटनी
आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण भोपाल द्वारा एम.पी.टास. पोर्टल एवं एन.आई.सी पोर्टल 2.0 पर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नवीन, नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि गुरूवार 20 मार्च 2025 निर्धारित की गयी है।
उन्होंने समस्त प्राचार्य शासकीय, अशासकीय एवं नोडल संस्थाओं को सूचित किया है कि उक्त के संबंध में तत्काल छात्रों को सूचित कर समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। साथ ही उक्त के संबंध में जानकारी संस्था के सूचना पटल पर संलग्न कर समय सीमा में आवेदन कराया जाना सुनिश्चित करें।