मझौली तहसील के कोटवारों ने अपनी लंबित समस्याओं और मांगों को लेकर सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
मझौली जबलपुर
कोटवारों ने ज्ञापन तहसीलदार मझौली को सौंपा और अपनी समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।
प्रमुख मांगे:
– कोटवारों को शासकीय सेवा का दर्जा प्रदान किया जाए।
– पूर्व की तरह बर्दी की राशि कोटवारों के बैंक खातों में माध्यम से भुगतान की जावे
– मासिक वेतन में वृद्धि की जाए और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
– सेवा अवधि में नियमित स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
– सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान किए जाएं।
कोटवार संघ के पदाधिकारियों का कहना है
“हम वर्षों से शासन के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं, लेकिन हमारे अधिकार और सुविधाएं अभी भी उपेक्षित हैं। शासन द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद मांगें पूरी नहीं हो रही हैं।”
क्या बोले तहसीलदार मझौली
तहसीलदार मझौली ने कहा कि कोटवारों की मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा और प्रशासन स्तर से जो भी संभव होगा, वह कार्यवाही की जाएगी।