हत्या करने वाले दोनों आरोपी युवक 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर
थाना अधारताल में दिनॉक 8-10-22 की रात्रि में मनोज पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी बेलकम कालोनी पटेल नगर महाराजपुर अधारताल ने रिपेार्ट दर्ज करायी कि वह दूध डेरी का काम एंव ड्राईवरी करता है। उसकी मॉ सुशीला पटेल एवं भाई मनीष पटेल भी दूध डेरी का काम करते है तथा बावली तिराहा के पास परसराम स्कूल मोड पर प्रदीप दूध डेरी नाम से दुकान चलाते है। दिनॉक 7-10-22 को रात 9 बजे उसके मोबाईल पर विनीत ने फोन कर बताया कि तुम्हारी दुकान पर तुम्हारे छोटे भाई मनीष पटेल के साथ समीर एव साहिल मारपीट कर रहे है, जानकारी मिलने पर वह अपने देास्त के साथ अपनी दुकान पहुंचा दुकान में मॉ मिली, भाई मनीष नहीं था, मॉ से पूछा क्या हो गया तो मॉ ने बताया कि समीर एवं साहिल सामने स्थित मंदिर की पट्टी में बैठकर गालीगलौज करते है जिससे ग्राहकी में फर्क पड़ता है, इस कारण उसने दोनों को बैठने से मना किया था इसी बात पर से समीर एवं साहिल पटेल दोनों दुकान के काउंटर में आकर हाथ पटकते हुये गालीगलौज करने लगे तभी मनीष ने कहा कि मेरी मॉ के साथ गालीगलोज क्यों कर रहे हो इसी बात पर से दोनेा ने मनीष के साथ भी गालीगलौज की तथा साहिल ने झाडू के डण्डे से मनीष के साथ मारपीट की एवं समीर ने चाकू से हमला कर मनीष की जांघ में चोट पहुंचा दी, जान बचाकर मनीष दुकान से निकलकर भाग गया है, उसने अपने साथी से कहा कि मॉ को घर छोड दो मै भाई मनीष की तलाश करता हूॅ तो उसका दोस्त मॉ को लेकर घर चला गया, वह दुकान में ही था कुछ ही देर में समीर एवं साहिल पुनः उसकी दुकान पर आये और उसके साथ गालीगलौज करते हुये दोनो ने उसे थप्पड मारे तथा यह कहते हुये कि दुबारा दुकान नहीं खुलने देंगे की धमकी देते हुये दोनेा भाग गये। वह अपने दोस्तों के साथ आसपास अपने भाई को ढूंढने लगा जो नहीं मिला, भाई के न मिलने पर वह अपने घर जाने लगा तभी रास्ते मे देखा कि उसका भाई मनीष पटेल घायल अवस्था में पडा था जिसने बताया कि मुझे समीर ने चाकू से एवं साहिल ने झाडू के डण्डे से मारा है, वह अपने दोस्त के साथ भाई मनीष को विक्टोरिया ले कर पहुंचा जहॉ से प्राथमिक उपचार बाद मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया गया,