कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
जिसमें नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, पॉल्यूशन कंट्रोल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री आलोक जैन, जेडीए के सीईओ श्री दीपक वैद्य, जीएमडीआईसी श्री विनीत रजक तथा परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारी शामिल थे। बैठक में कहा गया कि प्रदूषण नियंत्रण कर वातावरण को स्वच्छ बनाना मुख्य उद्देश्य है अत: इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किये जायें, जिससे प्रदूषण नियंत्रित हो। इस दौरान नगर निगम द्वारा प्रदूषण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि आमजन को भी प्रदूषण की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में जानकारी दें, उनमें जागरूकता लायें। बायोमास के नियंत्रण और कचरा जलाने, सड़कों की धूल व पुराने वाहनों से फैलते प्रदूषण पर नियंत्रण पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान कहा कि वायु सर्वेक्षण में शुद्ध हवा बनी रहे इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी जनहित को दृष्टिगत रखते हुए प्रदूषण की रोकथाम व नियंत्रण की दिशा में कार्य करें।