मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 5 मई को रिवझा और पवई के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आज प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया
जबलपुर
। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड, एडीशनल एसपी श्री आनंद कलादगी ने संबंधित अधिकारियों के साथ मझौली के पास स्थित रिवझा और पाटन विकासखंड के उड़ना के पास स्थित पवई में आयोजित कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के साथ हेलीपेड का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त आयोजित कार्यक्रमों की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि रिवझा और पवई दोनो जगह भागवत कथा आयोजित होंगे।