संस्कारधानी वासियों से शांति-सद्भाव और उत्साह के साथ त्यौहारों को मनाने की, की गयी अपील
जबलपुर
पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दिनों में होली, रंग पंचमी, रामनवमी, रमजान, ईद-उल-फितर आदि पर्वों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई।
समिति के सदस्यों ने विशेष रूप से कहा कि पर्वों के दौरान धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर-मस्जिद के आस-पास नगर निगम द्वारा समुचित सफाई व्यवस्था के साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति समुचित रूप से सुनिश्चित की जाये । सभी धार्मिक पर्वों में जैसा प्रशासन का सहयोग मिलता है वैसा मिलता रहे। रमजान के दौरान रातों में मस्जिद में आने-जाने में सुविधा हो इसके लिये विशेष व्यवस्था की आपेक्षा की गई। रामनवमी के दौरान पूजा के पूर्व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये।
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) ने कहा कि सभी धार्मिक पर्वों को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायें। समिति के सदस्यों ने जो मांग की हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। स्वच्छता बनाये रखना सभी का दायित्व है। पहली बात गंदगी कम करें और दूसरी बात उसकी सफाई समय पर कर ली जाये। नगर निगम में सफाई कर्मी सीमित हैं, इसलिये सफाई को लेकर माहौल बनाये और गंदगी न करें। धार्मिक स्थलों के आस-पास नगर निगम आवश्यक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी साथ ही बिजली, पानी व राशन समय पर मिल जाये यह भी सुनिश्चित किया जायेगा। आपने कहा कि रमजान, होली, नवरात्रि आदि पर्व परम्परा के अनुसार अच्छे वातावरण में मनायें ।
पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से) ने कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक ली जा रही है। सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं शहर एंव देहात थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है कि बैठक में जो भी इशू आते है उसका प्राथमिकता के आधार पर सम्बंधित विभाग से चर्चा कर निराकरण करायें। समिति के सदस्यों ने आगामी त्यौहारों को लेकर जो आपेक्षा की है उसे पूरा किया जायेगा, लेकिन जो कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। त्योहारों के दौरान चाक चौबंद व्यवस्था के साथ साथ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये स