कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है. शनिवार रात 10 बजे तक पार्टी को 224 सीटों वाली विधानसभा में 135 सीटों पर जीत हासिल हुई है और एक पर आगे चल रही है
बीजेपी को 65 सीटों पर जीत मिली है.
जेडीएस को 19 सीटें मिली हैं जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में दो सीटे गई हैं. वहीं कल्याण राज्य प्रगति पक्ष को एक और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष को भी एक सीट मिली है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई अपना इस्तीफ़ा देने के लिए राज भवन पहुंच गए हैं.
बोम्मई ने कहा, ” मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं. हार की कई वजहें हैं. हम सबका विश्लेषण करेंगे. हम अपनी गलतियों पर काम करेंगे और लोकसभा चुनाव में हम वापसी करेंगे.”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक में डबल इंजन सरकार बनाने की बीजेपी ने कोशिश की और इसके लिए कड़ी मेहनत भी की लेकिन लोकतंत्र में लोगों ने जो निर्णय दिया है, उसे स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा, ” हम अपनी गलतियों को पहचानेंगे और उन्हे सुधारेंगे.”