भाजपा के युवा जिला ग्रामीण महामंत्री की गुंडागर्दी
जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी के निर्देश अनुसार अस्पताल की मान्यता निरस्त की गई है
सिहोरा:-
एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जी चौहान जबलपुर की निजी अस्पताल की अग्नि दुर्घटना के बाद प्रदेश के सभी गलत अस्पतालों पर कार्यवाही की बात कर रहे है तो उन्ही की पार्टी के युवा मोर्चा के पदाधिकारी ऐसे अस्पतालों को न केवल बचाने में लगे हुए है बल्कि अस्पताल की कमियों को उजागर करने वाले पत्रकारों को धमकी भी दे रहे है।सिहोरा के एक निजी अस्पताल की मान्यता कलेक्टर जबलपुर द्वारा निरस्त करने पर ऐसा ही मामला सामने आया है।
वास्तव में घटना यह है कि सिहोरा के निजी अस्पताल आयुष्मान हॉस्पिटल की मान्यता कलेक्टर जबलपुर ने निरस्त की।इस मामले की खबर नगर के जनमत न्यूज़ के पत्रकार शशांक तिवारी ने अपने ऑनलाइन चैनल में चलाई थी।मान्यता निरस्त होने और इसकी खबर पत्रकार शशांक तिवारी द्वारा चलाए जाने से भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण जिला मंत्री पलाश दुबे को नागवार गुजरी और उन्होंने मोबाइल पर पत्रकार को गाली गलौच करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।इसकी खबर लगते ही पत्रकारों के संगठन प्रेस क्लब सिहोरा ने इसकी शिकायत कलेक्टर जबलपुर और पुलिस अधीक्षक जबलपुर से करते हुए युवा मोर्चा जिला मंत्री पर कार्यवाही की मांग की है।