जबलपुर जिले के मझौली क्षेत्र में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले से पत्रकार जगत में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
मझौली/जबलपुर 25 अक्टूबर 2025
इस संबंध में जबलपुर पत्रकार संगठन ने आज थाना मझौली पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें घटना की निष्पक्ष जाँच, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा पत्रकार सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाने की माँग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को फतवा न्यूज के पत्रकार सुनील कुमार राय (उर्फ बल्लू राय) पर पुरानी जनपद पंचायत मझौली के सामने कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पत्रकार संगठन ने कहा कि यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ‘पत्रकारिता’ पर सीधा प्रहार है। ऐसे कृत्य पत्रकारों में असुरक्षा की भावना को जन्म देते हैं और शासन-प्रशासन की साख पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं।
पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री से निम्न माँगें रखीं —पत्रकार सुनील कुमार राय पर हमला करने वाले सभी आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के कृत्य का साहस न कर सके।
प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रभावी रूप से लागू किया जाए अथवा पत्रकारों की सुरक्षा हेतु ठोस व स्थायी व्यवस्था बनाई जाए।
घायल पत्रकार को समुचित चिकित्सकीय सहायता व आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए।
पत्रकार संघ ने कहा — “पत्रकार समाज सदैव जनता की आवाज बनकर शासन-प्रशासन तक समस्याएँ पहुँचाने का कार्य करता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है।”
ज्ञापन सौंपने वालों में जबलपुर एवं मझौली क्षेत्र के अनेक पत्रकार एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




