मझगवां से सिहोरा आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से आज ग्राम प्रतापपुरा में राजस्व, पुलिस, माइनिंग एवं RTO द्वारा संयुक्त रूप से रोको-टोको अभियान चलाया गया।
जबलपुर
यह कार्य 12 बजे तीन बजे तक किया गया।
मार्ग पर निकलने वाले प्रत्येक दोपहिया, चारपहिया, टैम्पो, बस, ट्रक एवं भारी वाहन सभी को रोककर उनकी विधिक जाँच की गई। वाहन में निकली कमियों से चालकों को अवगत कराया गया एवं उनकी पूर्ति की समझाइश दी गई।
एसडीएम सिहोरा श्री रूपेश सिंघई ने बताया कि दोपहिया वाहनों के चालकों को हेलमेट लगाकर चलाने की हिदायत दी गई है।
बड़े वाहनों के ड्राइवरों की शराब पीकर चलाने संबंधी जाँच की गई एवं स्पीड लिमिट में चलाने हेतु आग्रह किया गया।
ARTO से मार्ग पर स्पीड लिमिट एवं अन्य प्रकार के साइन बोर्ड लगाने संबंधी निरीक्षण कर प्रतिवेदन लिया गया। MPRDC को साइन बोर्ड को लगाने के लिए कहा गया है।
ट्रांसपोर्टर्स के द्वारा मझगवां से सिहोरा के बीच तीन स्थानों पर अपने व्यक्ति नियुक्त कर भारी वाहनों की स्पीड जाँच करने की व्यवस्था की गई। उनके द्वारा समस्त ड्राइवरों को हिदायत दी गई कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएँ तथा उनके वाहन की गति संबंधी जाँच बीच- बीच में की जा रही है।साथ ही खदान से वाहन बाहर निकलने की पूर्व तथा प्लांट में वाहन अंदर जाने पर ड्राइवरों की जाँच शराब के संबंध में की जाना प्रारंभ की गई है।