विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिये चल रही तैयारियों का आज बुधवार को संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर पहुँचकर जायजा लिया ।
जबलपुर
इस मौके पर श्री खत्री ने मतगणना में प्रयुक्त किये जाने वाले कक्षों का निरीक्षण भी किया । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन भी उनके साथ थे ।
सयुंक्त निर्वाचन पदाधिकारी ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन एवं कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के भवन में मतगणना के लिये की जा रही व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया । ज्ञात हो कि कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित इन दोनों भवनों में चार-चार विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना की जायेगी ।
मतगणना स्थल के भ्रमण के दौरान संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांगरूम की निगरानी के लिये पंडाल में बैठे राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से भी भेंट की । इस पण्डाल में स्ट्रांगरूम के भीतर और इसके चारों ओर लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरे की लाइव तस्वीरें प्रदर्शित करने बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है ।