बुंदेलखंड बिजावर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक स्व. अशोक वीर विक्रम सिंह (भैया राजा) के पुत्र भुवन विक्रम सिंह (कैशू भैया राजा) ने अपनी मां व बिजावर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती आशारानी के साथ क्षेत्र में पहुंचकर ले रहे आशीर्वाद
पंकज पाराशर छतरपुर
52.बिजावर विधानसभा क्षेत्र में भुवन विक्रम सिंह (केशू भैया राजा) द्वारा खड़गाय, चौका, रमपुरा से जन संवाद पद यात्रा में हाथ जोड़कर जनता का अभिनंदन
बुंदेलखंड में जन संवाद पद यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा, बिजावर विधानसभा क्षेत्र में पवई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. अशोक वीर विक्रम सिंह (भैया राजा) के पुत्र भुवन विक्रम सिंह (कैशू भैया राजा) ने अपनी मां व बिजावर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती आशारानी के साथ क्षेत्र के साथ खड़गाय, चौका, रमपुरा पहुंच रही है l बिजावर विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद पद यात्रा में जनता को प्रणाम और नमन कर भुवन विक्रम सिंह (कैशू भैया राजा) ने खड़गाय, चौका, रमपुरा से जन संवाद पद यात्रा में हाथ से हाथ मिलाकर जनता का अभिनंदन हो रहा है l भुवन विक्रम सिंह (कैशू भैया राजा) ने कन्याओं एवं वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की जन समस्याओं को सुना जा रहा है l बिजावर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती आशारानी के पुत्र भुवन विक्रम सिंह (कैशू भैया राजा) के द्वारा गांव गांव में पैदल यात्रा निकाली जा रही है l यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को ठीक तरह से जान सके और उसके निराकरण के लिए आगे प्रयास किया जा सके l क्षेत्र में जन संवाद पद यात्रा में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है l इस पद यात्रा में हजारों लोगों ने साथ चलकर भुवन विक्रम सिंह (कैशू भैया राजा) का साथ निभाया जा रहा है l