युवा वर्ग में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति चिंतनीय – रूद्रेश गौड़
मुरैना
15 नवम्बर 2022/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बीडी शर्मा के मार्गदर्शन में नगर विकास प्रस्फुटन समिति जौरा द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता गायत्री इंग्लिश एकेडमी पर किया गया। प्रधानाध्यापक श्री केशव शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि नशा आज हमारे देश का विकास देश की युवा पीढ़ी पर टिकी हुई होती है, उसी प्रकार हमारे देश की उन्नति भी युवाओ पर है और हमारे देश के युवा इस जिम्मेदारी को अनसुना कर रहे है। हमारे देश में लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग नशा करते है, वहीँ कई लोग अपने जीवन का महत्व नशा करना ही मानते है। देश में आज नशा करने पर रोक लगाई गई है फिर भी लोग नशा करते है, अनेक लोग नशे की वजह से कैंसर जैसे कई भयानक रोगों के शिकार होते है।
गायत्री इंग्लिश एकेडमी के डायरेक्टर श्री रुद्रेश गौड़ ने कहा कि वर्तमान युवा वर्ग में नशे की बढ़ती हुई दुष्प्रवृत्ति बेहद चिंतनीय है। युवाओं को देश का भविष्य कहा जाता है, लेकिन हमारे लिए दुर्भाग्य का विषय है कि वर्तमान युवा अपने जीवन में नशे को अपनाकर पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर अपने आप को मॉडर्न समझता है और तरह-तरह के नशे करता है। नशा से उनकी दिशा और दशा दोनों ही भटकी हुई है। उन्होंने कहा कि शराब जैसे दुरव्यसनों पर जितना पैसा व्यय किया जाता है, उतना बचाकर यदि राष्ट्र की किसी ज्वलंत समस्या में लगाया जाए तो उससे स्वाबलंबन की स्थिति पैदा की जा सकती है। नशा किसी भी प्रकार का हो, उसका त्याग ही लाभप्रद है। कार्यक्रम में नगर विकास प्रस्फुटन समिति जौरा से शिवकुमार शर्मा, रवि शर्मा, वीरेंद्र कुमार राणा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रशांत शर्मा, स्नेहा वशिष्ठ, जानवी सोनी, राधा शर्मा, मोहिनी सिकरवार, अंजली गौड़, स्नेहा त्यागी, राखी अर्गल, आयुषी धाकर सहित छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से उपस्थित थे।