सकल जैन समाज मझौली,इंद्राना,बचैया ने तहसीलदार मझौली को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञाप
मझौली
झारखंड सरकार द्वारा सम्मेद शिखर जैन तीर्थ को पर्यटन क्षेत्र बनाने के फ़ैसले को लेकर आज मझौली, इंद्राना,बचैया,शकल जैन समाज ने मझौली में काली पट्टी बांध रोड पर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें मझौली, इंद्राना,बचैया, से आए समस्त जैन समुदाय के लोगों द्वारा सम्मेद शिखर जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने पर आक्रोश जाहिर किया। तथा मझौली जैन मंदिर से रैली निकालकर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा को देश के राष्ट्रपति श्री मति द्रोपदी मुर्मो के नाम ज्ञापन सौंपा।
जैन समुदाय के द्वारा बताया गया कि वहां पर 20 तीर्थंकर एवं असंख्यात मुनि निर्माण मोक्ष को प्राप्त हुए हैं।मुगल शासन काल एवं अग्रेज शासन काल में भी वह सुरक्षित जैनियों का पवित्र धार्मिक एवं अहिंसक क्षेत्र था । धार्मिक प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जैनियों का धार्मिक स्थल संकट में आ गया। जैन धार्मिक भावनाओं को आहत पहुचाया गया।