पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल के आदेशानुसार
जबलपुर
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09 दिसंबर 2022 को प्रातः 11:00 पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर सहित जबलपुर जिले के समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा रक्षित निरीक्षक द्वारा थानों एवं पुलिस लाइन में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों से तथा थाना यातायात थाना प्रभारियों के द्वारा आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से शपथ दिलाई गई।




