लोक निर्माण मंत्री ने कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री से की चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा मेडिकल यूनिवर्सिटी में वर्तमान स्वरूप के साथ ही नई शिक्षा नीति के अनुरूप व्यवसायिक पाठ्यक्रम शामिल करने की योजना
जबलपुर
जबलपुर स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी को बंद करने की खबर भ्रामक और निराधार है, मेडिकल यूनिवर्सिटी बंद नहीं होगी बल्कि इसमें नई शिक्षा नीति के अनुरूप व्यवसायिक पाठ्यक्रम शामिल करने की योजना सरकार बना रही है, यह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह द्वारा प्रदेश की कैबिनेट बैठक में की गई चर्चा के दौरान कही।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा पिछले कुछ दिनों से एक खबर भ्रामक रूप से चल रही है कि जबलपुर की मेडिकल यूनिवर्सिटी को बंद किया जा रहा है इस खबर को संज्ञान लेकर आज हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से मेडिकल यूनिवर्सिटी के संदर्भ के विस्तृत चर्चा हुई और मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट रूप से कहा सरकार ने मेडिकल यूनिवर्सिटी बंद करने का कोई भी निर्णय नहीं किया है अपितु सरकार नई शिक्षा नीति 2020 के तहत नए व्यवसायिक पाठ्यक्रम को मेडिकल यूनिवर्सिटी में शामिल करने पर विचार कर रही है और भविष्य में इन्हे खोला जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी से इतनी स्पष्ट चर्चा के उपरांत संशय की कहीं कोई संभावना नही रह जाती है। श्री सिंह ने कहा है जबलपुर में लोगो को संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए, केवल मनगढ़ंत और भ्रामक खबरों के आधार पर चर्चा नही करनी चाहिए।
श्री सिंह ने कहा जबलपुर आज तेजी के साथ विकास की रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, इसके लिए हम लगातार प्रयास भी कर रहे है पर कुछ विध्नसंतोषी लोग पूर्वाग्रह और कुंठा से ग्रस्त होकर विकास में व्यवधान उत्पन्न करने के उद्देश्य से विज्ञप्ति जारी कर देते है कि जबलपुर 50 सालो से ठहरा हुआ है, जबलपुर पिछड़ा हुआ है इससे उनकी मानसिकता का पता चलता है। कुछ लोग जबलपुर में बनने वाले जू (चिड़ियाघर) के विरोध में लिखते है कि यहां जानवर निवास करते है इसलिए चिड़ियाघर बनना चाहिए, कुछ लोग जबलपुर में बनने वाली फिल्म सिटी को रोकने का प्रयास करते है तो कुछ वर्तमान में हो रहे नए विकास कार्यों को लेकर उसे मुद्दा बनाते है ऐसे लोग अपनी कुंठित मानसिकता के कारण जबलपुर का भला नहीं होने देना चाहते है।
श्री सिंह ने कहा एक और जबलपुर की जनता है जो जबलपुर के विकास की दौड़ को सराह रही है वही दूसरी ओर कुछ लोग है जिन्होंने मानसिकता बना ली है कि कोई भी कार्य हो उसकी कमियों को देखते हुए उसके बारे में दुष्प्रचार करना ही है ऐसे लोग का काम होता है, इससे किसी का भला नहीं होता है।
श्री सिंह ने कहा जबलपुर में ऐसे वह सभी विकास के कार्य हो रहे है और आगे भी होंगे जिनकी कल्पना भी नहीं की गई थी। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने और रखने का अधिकार है किंतु उचित ढंग से उचित मंच पर अपनी बात रखना चाहिए मैं ऐसे लोगो से अपील करना चाहता हूं कि उन्हे कुंठित मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए और अपने हिस्से की जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।