दोनों शव वाहनों को डीन डॉ नवनीत सक्सेना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा की उपस्थिति में रवाना किया
जबलपुर
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जबलपुर जिले को कुल 4 शव वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। विदित हो कि दो शव वाहन जिले को पहले ही प्राप्त हो चुके है। शेष रहे दो शव वाहन भी अब जबलपुर जिले को मिल चुके हैं। 2 शव वाहन जिला चिकित्सालय में तथा 2 शव वाहन मेडिकल कॉलेज में जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। दोनों प्राप्त हुए शव वाहन को आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नवनीत सक्सेना ने सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा एवं सुपरिटेंडेंट डॉ अरविन्द शर्मा की उपस्थिति में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से रवाना किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज का चिकित्सीय स्टॉफ उपस्थिति रहा।
प्रदेश में राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय संस्था में रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ित के उपचार के दौरान मृत्यु उपरांत मृतक को निवास स्थल/श्मशान घाट तक निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से शववाहन सेवा का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है,
====योजना का उद्देश्य ====
योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में रोगी/दुर्घटना पीड़ितों की इलाज के दौरान मृत्यु (Institutional death only) होने पर मृतक को सम्मानपूर्वक अपने परिजनों को सुपुर्द कर निशुल्क उनके निवास स्थल तक पहुंचाना है।
योजना हेतु निर्धारित पात्रता
परियोजना अंतर्गत शववाहन द्वारा शासकीय अस्पताल से मृतक के निवास स्थल / शमशान घाट तक निःशुल्क परिवहन किये जाने हेतु निम्नानुसार पात्रता निर्धारित हैः
1. शव वाहन का संचालन केवल जिले की सीमा के अंदर किया जायेगा।
2. निजी चिकित्सालयों, निवास स्थल एवं अन्यत्र किसी भी स्थान में हुई मृत्यु के प्रकरण में शववाहन उपलब्ध कराये जाने की पात्रता नहीं होगी।