82.03 अंक हासिल कर प्रथम समूह के ए रैंकिंग वाले जिलों में बनाया पहला स्थान
जबलपुर
सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में जबलपुर जिले जिले ने 82.03 वेटेज स्कोर प्राप्त कर फरवरी माह की ग्रेडिंग में भी प्रथम समूह के ए रेटिंग वाले जिलों में प्रदेश में पहला स्थान बनाया है । जबलपुर ने फरवरी माह में सीएम हेल्पलाइन की 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का आवेदक की संतुष्टि के साथ निराकरण में भी नया रिकॉर्ड बनाया है। इस मामले में जबलपुर जिले को फरवरी माह में 20 में से 15.51 वेटेज अंक प्राप्त हुये हैं । इस श्रेणी में यह प्रदेश में अब तक का सर्वाधिक स्कोर है ।
जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के अनुसार जबलपुर जिले को माह फरवरी में सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त हुई कुल 10 हजार 262 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इनमें से करीब 78.15 शिकायतों का आवेदक की संतुष्टि के साथ निराकरण किया गया। आवेदकों की संतुष्टि के साथ शिकायतों के निराकरण लिये ही जिले को फरवरी माह की ग्रेडिंग में 60 में से 46.74 वेटेज अंक हासिल हुये हैं।
लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा आज मंगलवार को जारी फरवरी माह की ग्रेडिंग में जबलपुर के बाद ए रेटिंग वाले जिलों में उज्जैन ने दूसरा तथा सीहोर जिले ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया । उज्जैन जिले को 81.29 एवं सीहोर जिले को जनवरी माह में सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में 81.12 वेटेज अंक प्राप्त हुये हैं ।
ज्ञात हो कि सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में जबलपुर को माह जनवरी की ग्रेडिंग में भी प्रथम समूह के ए रैंकिंग वाले जिलों में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ था। इसके पहले जबलपुर जिला लगातार तीन माह सितंबर, अक्टूबर और नवम्बर माह की ग्रेडिंग में प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। जबकि दिसम्बर माह में दूसरे स्थान पर रहा था।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिये फरवरी माह की ग्रेडिंग में प्रथम समूह के ए रेटिंग वाले जिलों में प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने की उपलब्धि पर सभी विभागों के जिला अधिकारियों को बधाई दी है।