- सदस्यों को बकाया राशि जमा करने एवं शेष इकाईयां शीघ्र प्रारंभ करने के दिये निर्देश
आज फिर होगी बैठक - जबलपुर, 15 अप्रैल, 2022
- कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने लेमा गार्डन स्थित जबलपुर गारमेंट एवं फैशन डिजाईन कलस्टर की आज आयोजित सामान्य सभा की बैठक में कलस्टर के ऐसे सभी सदस्यों को अपनी इकाई शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं जिन्होंने अभी तक इकाईयां शुरू नहीं की हैं। सामान्य सभा की बैठक में गारमेंट कलस्टर में कॉमन फैसिलिटी सेंटर को शीघ्र प्रारंभ करने, सदस्यों से बकाया शुल्क जमा कराने तथा कलस्टर के रख-रखाव के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने कलस्टर में स्थापित इकाईयों द्वारा मेन्टेंनेस शुल्क एवं अन्य बकाया राशि अभी तक जमा नहीं किये जाने तथा कई इकाईयों का संचालन प्रारंभ न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गारमेंट कलस्टर शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना है और सदस्यों की सक्रियता एवं सहयोग से ही इसे पूर्ण स्वरूप प्रदान किया जा सकता है।
कलेक्टर ने गारमेंट कलस्टर के सभी सदस्यों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें तथा शेष इकाईयों का संचालन शीघ्र प्रारंभ कराने के साथ-साथ बकाया राशि जमा करायें। उन्होंने गारमेंट एवं फैशन डिजाईनिंग कलस्टर के संचालकों को कॉमन फेसिलिटी सेंटर प्रारंभ करने के लिए प्राथमिकताएं तय करने उसके अनुरूप कार्य करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर की समझाईश पर सामान्य सभा की बैठक में कलस्टर के सदस्यों द्वारा शीघ्र ही बकाया राशि जमा करने की बात कही गई। कुछ सदस्यों ने बैठक के दौरान ही बकाया राशि जमा भी की। कलेक्टर ने सामान्य सभा की बैठक से कई सदस्यों की अनुपस्थिति पर नाराजी व्यक्त करते हुए शनिवार 16 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे एक बार पुन: बैठक बुलाने के निर्देश दिये तथा सभी सदस्यों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा।
बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनीत रजक, गारमेंट एवं फैशन डिजाईनिंग कलस्टर के प्रबंध संचालक दीपक जैन तथा कलस्टर के अन्य संचालक मौजूद थे। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनीत रजक ने बताया कि जबलपुर गारमेंट एवं फैशन डिजाईनिंग कलस्टर लेमागार्डन में 200 छोटी बड़ी निर्मित इकाइयों में से 199 इकाइयां आबंटित हुई है। जिसमे से अब तक 129 इकाइयों द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला प्रशासन के सतत निर्देश एवं सक्रिय पहल पर शेष इकाईधारी भी इकाई प्रारंभ करने हेतु प्रेरित हो रहे हैं।