जुलूस मार्ग के संवेदनशील क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर व्यवस्था के सम्बंध मे दिये आवश्यक दिशा निर्देश
जबलपुर
नवरात्रि पर्व के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के मार्गनिर्दशन में मंदिरों एवं संवेदनशील स्थानों पर नगर पुलिस अधीक्षकों एवं थाना प्रभारियों को बल के साथ व्यवस्था हेतु लगाया गया है।
आज दिनांक 23-9-25 को कलेक्टर जबलपुर श्री राघवेन्द्र सिंह (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) तथा नगर निगम कमिश्नर श्री राम प्रकाश अहिरवार (भा.प्र.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री मधुर पटेरिया तथा थाना प्रभारी हनुमानताल श्री धीरज राज एवं थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रीतेश पाण्डे की उपस्थिति में बडी खेरमाई मंदिर एवं बूढी खेरमाई मंदिर में लगी व्यवस्थाओं को जायजा लिया, तथा बड़ी खेरमाई मंदिर से नर्मदा मैदान, अनवरंगंज, हनुमानताल, घोड़ा नक्कास, मिलौनीगंज मछली मार्केट, बूढी खेरमाई मंदिर एवं मिलौनीगंज मछली मार्केट होते हुये कोतवाली थाने तक पैदल भ्रमण किया तथा हनुमानताल जवारे विसर्जन स्थल एवं जुलूस मार्ग के संवेदनशील क्षेत्र में व्यवस्थाओं के सम्बंध में व्यवस्था में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिये, छोटी से छोटी घटना की भी जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये।