अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
प्लांटेशन की मॉनिटरिंग और देखभाल के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
जबलपुर, 15 अप्रैल, 2022
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शहपुरा तहसील के ग्राम खैरी में अवैध कब्जे से मुक्त कराई कई शासकीय भूमि का आज शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने इस भूमि पर हुये प्लांटेशन की देखरेख एवं मॉनिटरिंग के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश मौजूदा अधिकारियों को दिये हैं।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान खैरी की शासकीय भूमि पर प्लांटेशन की देखभाल की जिम्मेदारी ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों को देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे स्व-सहायता समूहों की आजीविका संवर्धन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. इलैयाराजा ने कहा कि प्लांटेशन की देखभाल के लिए स्थानीय किसानों का कृषक उत्पादक संगठन भी बनाया जा सकता है और उन्हें भी प्लांटेशन की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
कलेक्टर ने खैरी की अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि पर प्लांटेशन की और देखभाल के साथ-साथ इनके माध्यम से पंचायत की आय बढ़ाने के उपायों पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने इस भूमि पर प्लांटेशन की गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश भी मौजूद अधिकारियों को दिये। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्वेता महतो, नायब तहसीलदार गौरव पांडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।