विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक
ग्राम पंचायत स्तर पर समिति गठित
दमोह
भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध है कि प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्क्षियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। इस हेतु भारत सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन राज्य सरकार की सहभागिता से क्रियान्वयन किया जायेगा।
इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है स्वच्छ भारत मिशन की सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, स्वास्थ सेवाएं, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिये अपनी प्रमुख योजनाओं/मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिये, सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिये आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाना आवश्यक है। इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करनी होगी।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” नाम से भारत सरकार एवं म.प्र.शासन के निर्देशों के अनुक्रम में 16 दिसम्बर 26 से प्रारंभ की जा रही है, जो 28 जनवरी 2024 तक होगी। इस हेतु जनपद पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समिति गठित की गई है।
जनपद पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित
जनपद पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समिति में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अध्यक्ष, संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सदस्य सचिव, विकास विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा नामांकित अन्य सदस्य को सदस्य बनाया है।
ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति
ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच अध्यक्ष होंगे। संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव सदस्य सचिव तथा विकास विभागों के सभी पंचायत स्तरीय अधिकारी सदस्य होंगे।