सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत घण्टाघर के समीप स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इंफर्मेशन सेंटर में आजीविका मेला लगाया जायेगा।
जबलपुर
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आज मंगलवार को कल्चरल एंड इंफर्मेशन सेंटर पहुँचकर आजीविका मेला की तैयारियों का जायजा लिया। जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत एवं नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार इस मौके पर कलेक्टर के साथ थे।
आजीविका मेला में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के महिला स्व-सहायता समूहों के अपने उत्पादों का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया जायेगा। आजीविका मेला की शुरुआत सेवा पखवाड़ा के पहले दिन 17 सितंबर को होगी।