लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने जिला हेतु सौंपा ज्ञापन
सिहोरा–
मध्यप्रदेश में जनता की सरकार है और माननीय मुख्यमंत्री जनता के सेवक हैं जनता की प्रत्येक भावना से मुख्यमंत्री पूर्णतःअवगत है उनका पूरा प्रयास रहता है कि जन भावना को सम्मान मिले क्षेत्र की जनता के सम्मान की रक्षा हो ,उक्त उदगार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने सिहोरा में लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा सिहोरा जिला की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपते समय कही। उन्होंने कहा कि यदि सिहोरा की जनता सिहोरा जिला चाहती है तो माननीय मुख्यमंत्री ने सदैव जनता की भावना का सम्मान किया है मुझे विश्वास है कि वह आगे भी सिहोरा की जनता की भावनाओं को जरूर समझेंगे ।उन्होंने आश्वस्त किया कि वह अपनी तरफ से सिहोरा की भावना को माननीय मुख्यमंत्री जी से अवगत कराएंगे।
विदित हो कि लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति सिहोरा को जिला बनाने के लिए विगत डेढ़ वर्ष से अधिक समय से लगातार आंदोलित है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी के सिहोरा रेस्ट हाउस में पहुंचते ही लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें रेस्ट हाउस के गेट पर ही रोक लिया और सिहोरा की जनभावना से उन्हें अवगत कराया।दर्शन चौधरी ने आंदोलन कारियों को वादा किया कि वे स्वयं अपने लेटर पैड पर सिहोरा जिला की मांग की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखेंगे। इस दौरान लक्ष्य जिला आंदोलन समिति के अनिल जैन विकास दुबे रामजी शुक्ला मोहन सोंधिया, सुशील सुशील जैन कृष्ण कुमार कुररिया, राम नरेश यादव मनीष गौतम सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे
Great write-up, I¦m regular visitor of one¦s site, maintain up the excellent operate, and It’s going to be a regular visitor for a lengthy time.
Hello, you used to write fantastic, but the last few posts have been kinda boringK I miss your great writings. Past few posts are just a little bit out of track! come on!